ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाअल्मोड़ा में डीडीए के विरोध में प्रदर्शन VIDEO

अल्मोड़ा में डीडीए के विरोध में प्रदर्शन VIDEO

जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर सर्वदलीय संघर्ष समिति ने चौघानपाटा स्थित सतीश चंद्र पार्क में धरना दिया। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर नाराजगी जतायी। साथ ही जल्द...

अल्मोड़ा में डीडीए के विरोध में प्रदर्शन VIDEO
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाTue, 03 Mar 2020 02:30 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर सर्वदलीय संघर्ष समिति ने चौघानपाटा स्थित सतीश चंद्र पार्क में धरना दिया। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर नाराजगी जतायी। साथ ही जल्द मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

मंगलवार को सर्वदलीय संघर्ष समिति के बैनरतले विभिन्न संगठनों के लोग चौघानपाटा स्थित सतीश चंद्र पार्क में एकत्रित हुए। यहां उन्होंने जिला विकास प्राधिकरण के विरोध में प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। समिति के संयोजक एवं पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी कहा जिला विकास प्राधिकरण लागू करने के बाद लोगों को रहने के लिए घर बनाना तक मुश्किल हो गया है। उन्होंने आरोप लगाया प्रदेश सरकार इस पर हिटलरशाही रवैया अपनाये हुये हैं।

कहा प्राधिकरण लागू होने से भवन निर्माण को लेकर लोगों को भय का माहौल बना हुआ है। नक्शे पास कराने में भारी भरकम फीस जमा करने में भी लोगों को भारी दिक्कत हो रही है। उन्होंने कहा जब तक जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त नहीं किया जाता संघर्ष समिति धरना प्रदर्शन जारी रखेगी। अन्य वक्ताओं ने कहा प्राधिकरण के विरोध में दो सालों से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। लेकिन जनप्रनिधियों और सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही हैं। समिति के मीडिया प्रभारी राजीव कर्नाटक ने कहा अगले मंगलवार को होली (छलड़ी) होने के कारण 11 मार्च बुधवार को धरना प्रदर्शन किया जाएगा। यहां कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीतांबर पांडेय नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला, लक्ष्मण सिंह ऐठानी, दीपांशु पांडेय, संजय दुर्गापाल, दीपांशु पांडेय, सभाषद सचिन आर्या, प्रताप सत्याल, लक्ष्मण सिंह ऐठानी, हेम चंद्र जोशी, चंद्रकांत जोशी, महेश चंद्र आर्य, हर्ष कनवाल, चंद्रमणि भट्ट, ललित मोहन पंत, राजू गिरि, हेम चंद्र तिवारी, ललित मोहन जोशी, एमसी कांडपाल आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें