ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ादूध का खरीद मूल्य समान रखने की मांग

दूध का खरीद मूल्य समान रखने की मांग

दुग्ध विकास संगठन ने दुग्ध विकास मंत्री से राज्य में दुग्ध क्रय मूल्य एक समान करने व अनुदान राशि का भुगतान जल्दी करने की...

दूध का खरीद मूल्य समान रखने की मांग
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाMon, 13 Dec 2021 10:01 PM
ऐप पर पढ़ें

दुग्ध विकास संगठन ने दुग्ध विकास मंत्री से राज्य में दुग्ध क्रय मूल्य एक समान करने व अनुदान राशि का भुगतान जल्दी करने की मांग की है। संगठन की ओर से एसडीएम जयवर्धन शर्मा के माध्यम से सोमवार को ज्ञापन भेजा गया है। इसमें कहा है कि ऊधमसिह नगर व नैनीताल जिले में दुग्ध संघ ने दूध का खरीद मूल्य 40/चालीस रुपये प्रति लीटर किया है जबकि अल्मोड़ा में 35 रुपये मिल रहा है। ज्ञापन में अप्रैल 2020 से पशुपालकों के रुके हुए दुग्ध प्रोत्साहन राशि का भुगतान करने की मांग भी की है। ज्ञापन में जल्द सुनवाई नहीं होने पर एक सप्ताह बाद दूध की आपूर्ति बंद करने की चेतावनी भी दी है। यहां आनंद सिंह बिष्ट, बिपिन हर्बोला, त्रिभुवन तिवारी, खुशाल सिंह, बिपिन चंद्र आदि मौजूद रहे ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें