ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ागैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने की मांग

गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने की मांग

उत्तराखंड राज्य प्राप्ति आंदोलनकारी संघर्ष समिति ने गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाये जाने की मांग की है। समिति के अध्यक्ष हरीश आगरी ने केबिनेट द्वारा गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने के फैसले को...

गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने की मांग
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाThu, 11 Jun 2020 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तराखंड राज्य प्राप्ति आंदोलनकारी संघर्ष समिति ने गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाये जाने की मांग की है। समिति के अध्यक्ष हरीश आगरी ने केबिनेट द्वारा गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने के फैसले को राज्य आंदोलनकारियों के सपनों और राज्य गठन की भावनाओं के साथ खिलवाड़ बताते हुए सूबे के मुख्य मंत्री को इस आशय का पत्र भेजा है। जिसमें कहा पर्वतीय राज्य की राजधानी पहाड़ में होनी चाहिए और राज्य गठन की मूल अवधारणा में गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाये जाने की सोच थी। जिसे सत्तासीन दलों ने चकनाचूर कर दिया है तथा राज्यवासियों की भावनाओं से खिलवाड़ बंद नहीं किया। इस दौरान उन्होंने शीघ्र गैरसैंण को स्थायी राजधानी घोषित नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। की घोषणा नही हुई तो उन्हें एक बार फिर सड़कों में उतरना पड़ेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें