ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ा30 हजार मानदेय देने की मांग

30 हजार मानदेय देने की मांग

लमगड़ा ब्लाक के सस्ता गल्ला विक्रेता संघ ने राजकीय खाद्यान गोदाम शहर फाटक में बैठक का आयोजन किया। इस दौरान विक्रेताओं को प्रति माह 30 हजार मानदेय देने, खाद्यान गोदामों में इलेक्ट्रानिक तराजू लगाने...

30 हजार मानदेय देने की मांग
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाThu, 20 Sep 2018 10:40 PM
ऐप पर पढ़ें

लमगड़ा ब्लाक के सस्ता गल्ला विक्रेता संघ ने राजकीय खाद्यान गोदाम शहर फाटक में बैठक का आयोजन किया। इस दौरान विक्रेताओं को प्रति माह 30 हजार मानदेय देने, खाद्यान गोदामों में इलेक्ट्रानिक तराजू लगाने सहित आठ सूत्रीय मांगों को जोर-शोर से उठाया।

अध्यक्ष इंद्र सिंह डसीला की अध्यक्षता में हुई बैठक में विक्रेताओं ने मानदेय 30 हजार रुपये प्रतिमाह देने, मानदेय नहीं मिलने से तक पीओएस मशीनें नहीं लगाने का निर्णय लिया। वक्ताओं ने कहा विक्रेता की मृत्यु होने के पर परिवार के ही किसी व्यक्ति को नियुक्ति मिलनी चाहिए, विक्रेताओं को 10 लाख का बीमा करने सहित आठ सूत्रीय मांगों को जोर-शोर से उठाया। इस मौके पर सुरेश चंद्र, गोविंद सिंह, गोविंद बोरा, दीवान सिंह, नंदन सिंह सहित कई गल्ला विक्रेता मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें