ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ासड़क की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से मिला ग्रामीणों का शिष्टमंडल

सड़क की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से मिला ग्रामीणों का शिष्टमंडल

पस्तौड़ावार गांव के लिए सड़क का मामला मुख्यमंत्री के दरबार तक जा पहुंचा है। स्वीकृति के बावजूद तीन दशक बाद भी सड़क नहीं बनने से आक्रोशित ग्रामीणों ने आगामी पंचातय चुनावों के बहिष्कार का ऐलानक किया...

सड़क की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से मिला ग्रामीणों का शिष्टमंडल
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाSat, 07 Sep 2019 05:30 PM
ऐप पर पढ़ें

पस्तौड़ावार गांव के लिए सड़क का मामला मुख्यमंत्री के दरबार तक जा पहुंचा है। स्वीकृति के बावजूद तीन दशक बाद भी सड़क नहीं बनने से आक्रोशित ग्रामीणों ने आगामी पंचातय चुनावों के बहिष्कार का ऐलानक किया है। इधर, पस्तौड़ावार संघर्ष समिति का शिष्टमंडल भाजपा नेताओं के साथ देहरादून में मुख्यमंत्री से मिला। सीएम ने सड़क के लिए जल्द वित्तीय स्वीकृति दिलाने का आश्वासन दिया। सौनी-ड्यौड़ाखाल मोटर मार्ग से पस्तौड़ावार के लिए करीब 30 साल पहले सड़क को स्वीकृति मिली, लेकिन आज तक सड़क का निर्माण आरंभ नहीं हो सका। संघर्ष समिति के बैनर तले ग्रामीण सड़क के लिए कई बार आंदोलन कर चुके हैं। 2017 में विधानसभा चुनाव के बहिष्कार के ऐलान के बाद ग्रामीणों ने इस बार पंचायत चुनावों के भी बहिष्कार की चेतावनी दी है। गत सोमवार को भी पस्तौड़ावार के ग्रामीणों ने सड़क के लिए सौनी व रानीखेत में जोरदार प्रदर्शन किया। इधर, इस संबंध में संघर्ष समिति के शिष्टमंडल ने गत दिवस भाजपा नेता कैलाश पंत, कुंवर सिंह गोसाई व पूर्व मंडल अध्यक्ष ललित मोहन पांडे के नेतृत्व में देहरादून में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की। सड़क के लिए विभाग द्वारा तैयार 4.74 करोड़ रुपये के आगणन को वित्तीय स्वीकृति देने का आग्रह किया। सीएम ने जल्द वित्तीय स्वीकृति दिलाने का आश्वासन दिया। शिष्टमंडल में कुंदन बिष्ट, अमर सिंह आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें