ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाचित्रकला प्रतियोगिता में दीप पंत ने मारी बाजी

चित्रकला प्रतियोगिता में दीप पंत ने मारी बाजी

ब्लाक संसाधन केन्द्र सोमेश्वर में ब्लाक स्तरीय सपनों की उड़ान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी हवालबाग पीएस जंगपांगी व खंड शिक्षा अधिकारी ताकुला एससी आर्य...

चित्रकला प्रतियोगिता में दीप पंत ने मारी बाजी
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाThu, 13 Feb 2020 03:11 PM
ऐप पर पढ़ें

ब्लाक संसाधन केन्द्र सोमेश्वर में ब्लाक स्तरीय सपनों की उड़ान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी हवालबाग पीएस जंगपांगी व खंड शिक्षा अधिकारी ताकुला एससी आर्य द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों से चयनित छात्रों द्वारा ब्लाक स्तर पर प्रतिभाग किया गया। प्राथमिक एवं जूनियर वर्ग की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी साथ ही राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अन्तर्गत निर्मित माडलों एवं निष्प्रयोज्य सामग्री से निर्मित विभिन्न उपयोगी उपकरणों का प्रदर्शन किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता के प्राथमिक वर्ग में दीपक पन्त, योगिता, सौरभ बाराकोटी जूनियर वर्ग में प्रिया खर्कवाल, चन्दन खर्कवाल, किरन दोसाद स्वरचित कविता पाठ के प्राथमिक वर्ग ने सौम्या जोशी, आयशा जहां, मीनाक्षी शर्मा जूनियर वर्ग में रजनी आर्य, रश्मि भोज, चारु राणा तथा निबन्ध प्रतियोगिता में मुस्कान भण्डारी, भावना भाकुनी और रिया नेगी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि लोकगीत प्रतियोगिता में राकउमावि चनौदा प्रथम जीआईसी भूल खर्कवालगांव द्वितीय और राउमावि पनेर गांव तृतीय स्थान पर रहा और अव्वल प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। वक्ताओं द्वारा ब्लाक स्तर से जिला स्तर हेतु चयनित छात्रों को बधाई दी गयी तथा अपने सपनों को यथार्थ रूप देने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन भुवन सिह सिराड़ी तथा कैलाश चन्द्र जोशी ने किया। इस अवसर पर बी० एस० भैसोडा, किशनराम, संदीप कुमार, हेमेन्द्र जोशी, चन्दन सिह मेंहता, प्रीति लोहनी, दिशा राना, अनिल कुमार काण्डपाल, बलवीर बिष्ट, हेमलता पाण्डे, सुनीता पालीवाल सहित अनेक अभिभावक, शिक्षक उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें