ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाकोसी नदी में बहे श्रमिक का 5 दिन बाद मिला शव

कोसी नदी में बहे श्रमिक का 5 दिन बाद मिला शव

बीते मंगलवार को अतिवृष्टि के बाद लापता नेपाली युवक का पांच दिन बाद तिलौरा ग्राम सभा के पास कोसी नदी से शव बरामद हुआ है। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया...

कोसी नदी में बहे श्रमिक का 5 दिन बाद मिला शव
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाSat, 09 May 2020 05:25 PM
ऐप पर पढ़ें

बीते मंगलवार को अतिवृष्टि के बाद लापता नेपाली युवक का पांच दिन बाद तिलौरा ग्राम सभा के पास कोसी नदी से शव बरामद हुआ है। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गौरलतब है कि बीते मंगलवार की शाम सोमेश्वर में अतिवृष्टि से काफी नुकसान हुआ था। वहीं नदी के तेज बहाव में एक नेपाली बह गया था। इसके बाद शनिवार को सोमेश्वर से 8 किमी दूर ग्राम सभा तिलौरा के पास एक नेपाली युवक का शव बरामद कर लिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार बीते मंगलवार को सोमेश्वर के श्मशान घाट के निकट से बहे नेपाल निवासी वीरू बहादुर पुत्र रतीराम निवासी ग्राम मेलकोना, वार्ड नंबर सात जिला सुरई खेत, अंचल बेरी का शव बरामद कर लिया गया है। शव की पहचान मौके पर मौजूद उसके साथी नेपाल के नागरिक हरि बहादुर पुत्र इंद्र बहादुर निवासी ग्राम कट्टी नेपाल, तोप बहादुर पुत्र वीर बहादुर निवासी ग्राम लमकी नेपाल, ललित बहादुर पुत्र भक्त बहादुर निवासी कट्टी नेपाल द्वारा की गई। थानाध्यक्ष रमेश बोहरा ने बताया कि मृतक के परिजनों को इसकी जानकारी दे दी गई है। मृतक का पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम के लिए अल्मोड़ा भेज दिया गया है। मौके पर कॉस्टेबल गोपाल गिरी, मोहन दानू, मनीष गोस्वामी, महिला कांस्टेबल मनीषा, गणेश कुमार, नंद राम, ग्राम प्रहरी तिलोरा भगवत सिंह नयाल एवं राजेंद्र सिंह नयाल मौजूद रहे।

फोटो- 10एएलएम 13पी। परिचय-

कोसी नदी में ग्राम सभा तिलौरा के पास शव को बाहर निकालते पुलिस व अन्य।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें