Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsCyber Fraud Woman Loses 53 993 to Fake Bank Employee in Almora
एसबीआई कर्मचारी बताकर महिला को बनाया निशाना

एसबीआई कर्मचारी बताकर महिला को बनाया निशाना

संक्षेप: अल्मोड़ा में एक महिला को कथित बैंक कर्मचारी के जाल में फंसने के बाद 53993 रुपये की ठगी का सामना करना पड़ा। महिला ने 7 जुलाई को एक अंजान नंबर से फोन आने पर ठग को अपने बैंक विवरण और क्रेडिट कार्ड के...

Sat, 6 Sep 2025 11:22 AMNewswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ा
share Share
Follow Us on

अल्मोड़ा, वरिष्ठ संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र में ही सामने आए इस मामले में एक महिला कथित बैंक कर्मचारी के जाल में फंस गई। साइबर ठग ने महिला के खाते से 53993 रुपये निकाल लिए। पुलिस के मुताबिक खत्याड़ी निवासी महिला ने शिकायत दी थी। कहना था कि सात जुलाई को उसे एक अंजान नंबर से फोन आया। सामने वाले ने बताया कि एसबीआई का कर्मचारी है। आपका कार्ड ब्लॉक होने वाला है। वह आपके कार्ड को रिन्यूवल कर देगा। इस दौरान ठग ने महिला का नाम, पता, बैंक डीटेल, बचत, कपंनी सब डीटेल दे दी। इससे महिला उसके झांसे में आ गई।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

महिला ने साइबर ठग को क्रेडिट कार्ड के अंतिम चार अंक बता दिए। जैसे ही साइबर ठग को अंक मिले उसने महिला के खाते से 53993 रुपये की धनराशि निकाल ली। मैसेज आने के बाद महिला को साइबर ठगी का एहसास हुआ। महिला ने इसकी शिकायत साइबर सेल को की। अब जाकर कोतवाली पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया है।