Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsCyber Awareness Campaign at ITI Phalsima Educating Students on Safety and Resources
आईटीआई फलसीमा में दी साइबर जानकारी
महिला थाना पुलिस का जागरूकता अभियान आईटीआई फलसीमा में चल रहा है। इस अभियान में छात्र-छात्राओं और स्कूल स्टॉफ को साइबर फ्रॉड, नशे, महिला अपराध, घरेलू हिंसा, और गौरा शक्ति ऐप के बारे में जानकारी दी गई।...
Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाSat, 20 Sep 2025 11:06 AM
आईटीआई फलसीमा में दी साइबर जानकारी अल्मोड़ा। महिला थाना पुलिस का जागरूकता अभियान जारी है। इसके तहत एसओ जानकी भंडारी के नेतृत्व में टीम ने आईटीआई फलसीमा में शिविर लगाया। छात्र-छात्राओं और स्कूल स्टॉफ को साइबर फ्रॉड, नशे के दुष्परिणाम, महिला अपराध, घरेलू हिंसा, गौरा शक्ति ऐप आदि के बारे में बताया। इसके अलावा उन्हें डायल 112, महिला हेल्पलान नंबर 1090, साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930, आपदा 1070 की जानकारी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




