रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सोमनाथ मेले का समापन
मासी में सात दिवसीय सोमनाथ मेले का शनिवार को समापन हुआ। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मेले को रंगीन बनाया। समापन पर कलाकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। जै नंदा लोक कला केंद्र की...

मासी में सात दिवसीय सोमनाथ मेले का शनिवार को रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ। रविवार को भी विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने प्रस्तुति से रंग जमाया। साथ ही समापन पर पुरस्कार भी वितरित किए गए। शनिवार को मासी में एक सप्ताह तक चले ऐतिहासिक, सांस्कृतिक व व्यापारिक मेले के समापन पर विभिन्न कलाकारों, स्कूली बच्चों, भ्राति सेवा संस्था की महिलाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं, मेला समिति के सहयोगियों, प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। जै नंदा लोक कला केंद्र अल्मोड़ा की टीम ने नंदा सुनंदा तू दैण है जये, हीरा समदणी के साथ नंदा राज जात यात्रा, कुमाउनी लोकगीत, लोकनृत्य की प्रस्तुति दी। वहीं, विभिन्न स्कूली बच्चों, स्थानीय कलाकारों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर मेलार्थियों का खूब मनोरंजन किया।
मेले में कार्यक्रमों को देखने के साथ खरीददारी करने के लिए भी भीड़ उमड़ी। हालांकि बाहरी व्यापारी 20 मई मेला स्थल पर रहंगे। सांस्कृतिक रंग से सराबोर रहा मासी सात दिवसीय सोमनाथ मेले पर मासी क्षेत्र पूरे सात दिनों तक सांस्कृतिक रंग से सराबोर रहा। मेले में एक सप्ताह तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखने समेत विभिन्न घरेलू सामानों के खरीदारी करने के लिए काफी भीड़ रही। मेले के अंतिम दिन भी स्थानीय ग्रामीणों ने जमकर खरीदारी की। लोगों का कहना है कि पहले यह मेला 15 दिन का लगता था। ये रहे मौजूद यहां मेला समिति अध्यक्ष गोपाल मासीवाल, संरक्षक संतोष मासीवाल, नंद किशोर, कृष्णा राठौर, शंकर बिष्ट, सुभाष बिष्ट, महेश लाल वर्मा, दीपा मासीवाल, प्रभा राठौर, गिरधर बिष्ट, गिरीश आर्या, कपिल पाठक, विनोद पाठक, उमेश रावत, पवन मासीवाल, भगवत रावत, हेमंत जोशी, गजेंद्र बिष्ट, विपिन शर्मा, शंकर रावत, नरेंद्र भंडारी, विजय गोरखा, हरेंद्र नायक, चंद्र प्रकाश फुलोरिया, हरीश मासीवाल, त्रिलोक मासीवाल, शंकर जोशी, नाथू सिंह, सूरज गौड़, चंदन चौहान, हेम गौड़, शंकर रावत, अनिल कुमार, भगवत सिंह बिष्ट आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।