अल्मोड़ा में अस्पतालों में उमड़ी मरीजों की भीड़
सरकारी अस्पतालों में सोमवार को मरीजों को भीड़ उमड़ पड़ी। अस्पताल का पर्चा काउंटर खुलते ही लोगों की लाइन लग गई। दोपहर तक ही अकेले जिला अस्पताल में...

अल्मोड़ा। सरकारी अस्पतालों में सोमवार को मरीजों को भीड़ उमड़ पड़ी। अस्पताल का पर्चा काउंटर खुलते ही लोगों की लाइन लग गई। दोपहर तक ही अकेले जिला अस्पताल में करीब 300 मरीज अस्पताल में उपचार को पहुंचे।
सोमवार को जिला अस्पताल के ओपीडी काउंटर समेत सर्जन कक्ष, आई रोग, फिजीशियन कक्ष, जांच लैब, अल्टासाउंड कक्ष, एक्सरेकक्ष के बाहर दिन भर मरीजों की भीड़ देखने को मिली। भीड़ अधिक होने के चलते मरीजों को भी बारी का लंबा इंतजार करना पड़ा। जिस वजह से खासकर दुरदराज से पहुंचे मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। अस्पताल में डाक्टरों ने बताया कि इन दिनों बुखार सर्दी, जुकाम समेत आंखों के रोगी बढ़ी संख्या में इन दिनों इलाज को अस्पताल पहुंच रहे है। इधर महिला अस्पताल में गर्भवती महिलाओं की जांच के लिए भीड़ देखने को मिली।
