ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ालाईन क्षतिग्रस्त होने से ऐरोड़ गांव में एक माह से पेयजल का संकट

लाईन क्षतिग्रस्त होने से ऐरोड़ गांव में एक माह से पेयजल का संकट

समीपवर्ती ऐरोड़ गांव में एक माह से पेयजल का संकट बना हुआ है। ग्रामीण दूर-दराज के गधेरों से पानी ढोकर पीने को मजबूर हैं, जिससे गर्मी के मौसम में संक्रामक रोगों के फैलने का भी खतरा बना हुआ है।...

लाईन क्षतिग्रस्त होने से ऐरोड़ गांव में एक माह से पेयजल का संकट
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाMon, 09 Jul 2018 10:37 PM
ऐप पर पढ़ें

समीपवर्ती ऐरोड़ गांव में एक माह से पेयजल का संकट बना हुआ है। ग्रामीण दूर-दराज के गधेरों से पानी ढोकर पीने को मजबूर हैं, जिससे गर्मी के मौसम में संक्रामक रोगों के फैलने का भी खतरा बना हुआ है। रानीखेत-ऐरोड़ मोटर मार्ग के निर्माण कार्य के दौरान पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने से यह समस्या बनी हुई है। ग्रामीणों ने 15 दिन के भीतर समस्या से निजात नहीं मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।करीब एक माह पूर्व रानीखेत-ऐरोड़ मोटर मार्ग के निर्माण कार्य के दौरान जेसीबी से ग्रामसभा ऐरोड़ की पेयजल योजना की लाईन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे गांव में पानी की सप्लाई ठप हो गई। जिसके बाद से गांव में पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है। ग्रामीण पानी की बूंद-बूंद के मोहताज हो गए हैं। ग्रामीण दूर-दराज के गधेरों अथवा 10 किमी दूर गगास नदी से पानी ढोने को विवश हैं। बच्चों का अधिकांश समय पानी की व्यवस्था करने में ही निकल रहा है। गधेरों का दूषित पानी पीने से संक्रामक रोगों के फैलने की भी आशंका बनी है। गुस्साए ग्रामीणों ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन भेजकर 15 दिनों के भीतर क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन की मरम्मत कर समस्या का समाधान नहीं किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। साथ ही समान वितरण के मद्देनजर पेयजल वितरण मिनीफोर्ड प्रणाली के माध्यम से किए जाने तथा खतड़ुआ धार से पेयजल लाइन को दस फीट नीचे लेने की भी मांग की है। ज्ञापन भेजने वालों में वन पंचायत सरपंच बिशन सिंह बिष्ट समेत अन्य ग्रामीण शामिल हैं।ऐरोड़ में एचडीपीई पाइप लगाकर अस्थाई तौर पर क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन की मरम्मत की गई है, साथ ही लाइन की मरम्मत के लिए क्षतिपूर्ति का आगणन पीएमजीएसवाई को भेज दिया गया है। बजट स्वीकृति के बाद क्षतिग्रस्त लाइन ठीक की जाएगी।-मनोज कुमार पांडे, अवर अभियंता जल संस्थान

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें