ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाचाय विकास बोर्ड के अधिकारियों को टी स्टेट में सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए

चाय विकास बोर्ड के अधिकारियों को टी स्टेट में सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए

जिले में टी टूरिज्म की संभावनाओं को देखते हुए जागेश्वर-गरूड़ाबाज में स्थित आर्गनिक टी स्टेट में चाय विकास बोर्ड एवं मनरेगा के सहयोग से एक टूरिस्ट हट का निर्माण कराया गया है। इस टी स्टेट में आने वाले...

जिले में टी टूरिज्म की संभावनाओं को देखते हुए जागेश्वर-गरूड़ाबाज में स्थित आर्गनिक टी स्टेट में चाय विकास बोर्ड एवं मनरेगा के सहयोग से एक टूरिस्ट हट का निर्माण कराया गया है। इस टी स्टेट में आने वाले...
1/ 2जिले में टी टूरिज्म की संभावनाओं को देखते हुए जागेश्वर-गरूड़ाबाज में स्थित आर्गनिक टी स्टेट में चाय विकास बोर्ड एवं मनरेगा के सहयोग से एक टूरिस्ट हट का निर्माण कराया गया है। इस टी स्टेट में आने वाले...
जिले में टी टूरिज्म की संभावनाओं को देखते हुए जागेश्वर-गरूड़ाबाज में स्थित आर्गनिक टी स्टेट में चाय विकास बोर्ड एवं मनरेगा के सहयोग से एक टूरिस्ट हट का निर्माण कराया गया है। इस टी स्टेट में आने वाले...
2/ 2जिले में टी टूरिज्म की संभावनाओं को देखते हुए जागेश्वर-गरूड़ाबाज में स्थित आर्गनिक टी स्टेट में चाय विकास बोर्ड एवं मनरेगा के सहयोग से एक टूरिस्ट हट का निर्माण कराया गया है। इस टी स्टेट में आने वाले...
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाSun, 29 Jul 2018 10:58 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में टी टूरिज्म की संभावनाओं को देखते हुए जागेश्वर-गरूड़ाबाज में स्थित आर्गनिक टी स्टेट में चाय विकास बोर्ड एवं मनरेगा के सहयोग से एक टूरिस्ट हट का निर्माण कराया गया है। इस टी स्टेट में आने वाले पर्यटकों को टी गार्डन में घूमने का मौका मिलेगा। टूरिस्ट हट में पर्यटकों के बैठने के लिए सभी व्यवस्था की गई है।

मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा जागेश्वर धाम में आने वाले पर्यटकों के घूमने के लिए यहां उचित व्यवस्था की गई है। पर्यटक यहां पर उगाई जाने वाली आर्गनिग टी का लुत्फ भी उठा सकते है। पर्यटकों के लिए मनोहारी दृश्य भी मौजूद है। फोटोग्राफी के साथ-साथ चाय की चुस्की सहित चाय बनाने की विधियों का अनुभव ले सकते है। यहां लगाए गए बोर्ड में उत्पादित होने वाली चाय के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। चाय खरीदने के लिए यहां कांउटर भी लगाया गया है। जिससे पर्यटक चाय भी खरीद सकते हैं। सीडीओ ने चाय विकास बोर्ड के अधिकारियों को टी स्टेट में सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।

स्वच्छता में सर्वश्रेठ ग्राम पंचायत राष्ट्रीय स्तर में होंगी सम्मानित

ग्राम पंचायतों में स्वच्छता को लेकर स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर जल्द ही जिले के ग्राम पंचायतों में सर्वेक्षण किया जाएगा। इसमें स्वच्छता में सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायतों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा जिले के ग्राम पंचायतों में ग्रामीण स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के तहत ग्रामीण सर्वेक्षण कराया जाएगा। ग्राम पंचायतों में उपलब्ध स्वच्छता सुविधाओं तथा समुदाय में स्वच्छता के आंकलन सर्वेक्षण में किया जाएगा। इस सर्वेक्षण में समुदाय में जागरूकता, स्वच्छ भारत मिशन शुरू होने के बाद स्वच्छता में आए सुधार ग्राम पंचायतों में कुड़ा, कचरा निस्तारण, शौचालयों के निर्माण के बारे में जानकारी एकत्रित की जाएगी। उन्होंने बताया कि स्वच्छता में सर्वश्रेष्ठ रहने वाली ग्राम पंचायत को दो अक्टूबर को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी ने जिले के सभी ग्राम पंचायतों के लोगों से इस सर्वेक्षण में ग्राम पंचायतों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने की अपील की है। -------

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें