अल्मोड़ा में कोरोना पॉजीटिव केस की कॉन्टैक्ट ट्रैकिंग होगी
अल्मोड़ा में जिला मजिस्ट्रेट की ओर से कोराना वायरस के पॉजीटिव केस की कोनटैक्ट टैकिंग के लिए नोडल अधिकारी नामित कर दिये हैं। जो अन्य जनपदों तथा प्रदेश के बाहार के जनपदों द्वारा पॉजीटिव केस के कोनटैक्ट...

अल्मोड़ा में जिला मजिस्ट्रेट की ओर से कोराना वायरस के पॉजीटिव केस की कॉन्टैक्ट ट्रैकिंग के लिए नोडल अधिकारी नामित कर दिये हैं। जो अन्य जनपदों तथा प्रदेश के बाहार के जनपदों द्वारा पॉजीटिव केस के कॉन्टैक्ट ट्रैकिंग कर कार्रवाई करेगी।
जिला मजिस्ट्रेट नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि कोरोना वायरस से सुरक्षा के दृष्टिगत शासन के निदेशानुसार कोराना वायरस को फैलने से रोकथाम, बचाव एवं प्रबंधन के लिए कोराना वायरस के पॉजीटिव केस की कॉन्टैक्ट ट्रैकिंग के लिए नोडल अधिकारी नामित कर दिये हैं। उन्होंने बताया कि कॉन्टैक्ट ट्रैकिंग के लिए एडीएम बीएल फिरमाल को नोडल अधिकारी व मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मनोहर लाल को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया है। उन्होंने बताया कि दोनों के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अन्य जनपदों तथा प्रदेश के बाहर के जनपदों द्वारा पॉजिटिव केस के कॉन्टैक्ट ट्रैकिंग की सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई के लिए सूचना नियंत्रण कक्ष में उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए गठित बीआरटी टीम का सहयोग भी लिया जायेगा।
