ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाचौबटिया-नागपानी-देहोली मोटर मार्ग का निर्माण लटका, सेना ने नहीं दी अनुमति

चौबटिया-नागपानी-देहोली मोटर मार्ग का निर्माण लटका, सेना ने नहीं दी अनुमति

चौबटिया-नागपानी-देहोली मोटर मार्ग का निर्माण फिलहाल लटक गया है। सड़क निर्माण को लेकर सेना मुख्यालय की ओर से अनापत्ति नहीं मिलने के कारण सेना के अधिकारियों ने सड़क निर्माण की अनुमति देने से इंकार कर...

चौबटिया-नागपानी-देहोली मोटर मार्ग का निर्माण लटका, सेना ने नहीं दी अनुमति
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाTue, 14 Jan 2020 03:38 PM
ऐप पर पढ़ें

चौबटिया-नागपानी-देहोली मोटर मार्ग का निर्माण फिलहाल लटक गया है। सड़क निर्माण को लेकर सेना मुख्यालय की ओर से अनापत्ति नहीं मिलने के कारण सेना के अधिकारियों ने सड़क निर्माण की अनुमति देने से इंकार कर दिया है। मंगलवार को सड़क निर्माण को लेकर मिलने आए पंचायत प्रतिनिधियों को संयुक्त मजिस्ट्रेट ने सैन्य अधिकारियों के साथ हुई वार्ता के हवाले से यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सेना ने मोटर मार्ग का सर्वे बदलने का भी सुझाव दिया है। स्वीकृत चौबटिया-नागपानी-देहोली मोटर मार्ग का निर्माण शुरू नहीं होने से ग्रामीणों में रोष है। सड़क को लेकर मंगलवार को पंचायत प्रतिनिधियों के शिष्टमंडल ने रानीखेत में संयुक्त मजिस्ट्रेट नरेंद्र भंडारी से मुलाकात की। संयुक्त मजिस्ट्रेट ने शिष्टमंडल को अवगत कराया कि मोटर मार्ग को लेकर सैन्य अधिकारियों के साथ बैठक की गई, जिसमें लोनिवि के अधिकारी भी शामिल रहे। सैन्य अधिकारियों ने सेना मुख्यालय से मोटर निर्माण को लेकर कोई सहमति प्राप्त न होने का हवाला देते हुए सड़क निर्माण की अनुमति देने में असमर्थता जता दी। हालांकि सैन्य अधिकारियों ने एलाइनमेंट बदलकर मोटर मार्ग निर्माण करने का सुझाव भी दिया। संयुक्त मजिस्ट्रेट ने बताया कि जिस स्थान से सड़क का कटान शुरू होना है, वहां सेना की ए-1 भूमि का कुछ हिस्सा शामिल होने से समस्या पेश आई है। संयुक्त मजिस्ट्रेट से मिलने वालों में कालनू के प्रधान मोहन राम, पूर्व बीडीसी सदस्य कुंदन सिंह फर्त्याल, पूरन सिंह बिष्ट, भूपाल सिंह आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें