ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ापेट्रोल मूल्यों व बस किराये में वृद्धि के खिलाफ सड़कों पर उतरे कांग्रेस कार्यकर्ता

पेट्रोल मूल्यों व बस किराये में वृद्धि के खिलाफ सड़कों पर उतरे कांग्रेस कार्यकर्ता

पेट्रोल मूल्यों में वृद्धि व बसों का किराया बढ़ाए जाने के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि लॉकडाउन में भारी आर्थिक कठिनाइयां झेल रही आम जनता को राहत देने के...

पेट्रोल मूल्यों व बस किराये में वृद्धि के खिलाफ सड़कों पर उतरे कांग्रेस कार्यकर्ता
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाWed, 24 Jun 2020 03:09 PM
ऐप पर पढ़ें

पेट्रोल मूल्यों में वृद्धि व बसों का किराया बढ़ाए जाने के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि लॉकडाउन में भारी आर्थिक कठिनाइयां झेल रही आम जनता को राहत देने के बजाय सरकार उसे महंगाई के बोझ तले दबाकर हतोत्साहित कर रही है। महंगाई के विरोध में कार्यकर्ताओं ने केंद्र व राज्य सरकार का पुतला भी दहन किया। पेट्रोल व डीजल के दामों में बढ़ोतरी तथा रोडवेज बसों का किराया बढ़ाने के खिलाफ जिला, ब्लाक एवं नगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता गांधी चौक में जुटे। मौके पर संक्षिप्त सभा में वक्ताओं ने कहा कि कोविड-महामारी व लॉकडाउन के चलते गरीब व आम जनता की आमदनी बुरी तरह प्रभावित हुई। ऐसे विपरीत वक्त में सरकार पेट्रो मूल्यों में लगातार वृद्धि के साथ बसों का किराया बढ़ाकर जनता को दोहरी मार मार रही है, सरकार की जनविरोधी नीतियों से देश में भुखमरी के हालात बढ़ते जा रहें हैं। कार्यकर्ताओं ने केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दोनों सरकारों का पुतला भी दहन किया। कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट, वरिष्ठ कांग्रेस नेता चरन भाई, अधिवक्ता सुंदर लाल गोयल, प्रमोद पाल, पंकज गुरुरानी, कुलदीप कुमार, संदीप बंसल, अमन शेख, रकीब कुरैशी, सानू सिद्दीकी आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें