ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाउद्यान निदेशालय को लेकर कांग्रेस-भाजपा कार्यकर्ताओं में घमासान

उद्यान निदेशालय को लेकर कांग्रेस-भाजपा कार्यकर्ताओं में घमासान

चौबटिया रानीखेत से उद्यान निदेशालय को शिफ्ट किए जाने के मामले में नगर के कांग्रेस व भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच घमासान चल रहा है। नगर के भाजपा...

उद्यान निदेशालय को लेकर कांग्रेस-भाजपा कार्यकर्ताओं में घमासान
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाThu, 14 Jan 2021 03:40 PM
ऐप पर पढ़ें

चौबटिया रानीखेत से उद्यान निदेशालय को शिफ्ट किए जाने के मामले में नगर के कांग्रेस व भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच घमासान चल रहा है। नगर के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में वक्ताओं ने कहा कि उद्यान निदेशालय को शिफ्ट का करने का निर्णय 2012 में कांग्रेस सरकार ने ही लिया था, तब से कांग्रेस इस मुद्दे पर लगातार राजनीति कर रही है। कांग्रेस ने रानीखेत के गंभीर मामले में समस्याओं समाधान के बजाय छल करने का काम अधिक किया है। कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत स्पष्ट कर चुके हैं कि रानीखेत से उद्यान निदेशालय शिफ्ट नहीं होगा, इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष उद्यान मंत्री से भी वार्ता कर चुके हैं। कांग्रेस को जनता को बरगलाने के बजाय विकास में सहयोग करना चाहिए। बैठक में जिला महामंत्री प्रेम शर्मा, कैंट बोर्ड उपाध्यक्ष संजय पंत, पूर्व उपाध्यक्ष मोहन नेगी, पूर्व जिलाध्यक्ष दीप भगत, मदन सिंह महरा, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री नरेंद्र रौतेला, नगर अध्यक्ष राजेंद्र सिंह जसवाल, सभासद विनोद कुमार, जिपं सदस्य धन सिंह रावत, हंसादत्त बवाड़ी, चंदन भगत, विनोद भार्गव, ललित मेहरा, गिरधर किरौला, शौकत अली, सुल्तान खान आदि मौजूद रहे। इधर, कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि भाजपा जिले व अन्य विकास योजनाओं के नाम पर कई बार जनता को गुमराह कर चुकी है। जबकि निदेशालय शिफ्ट नहीं किए जाने के संबंध में लिखित निर्णय नहीं लिया जाता, तब तक सरकार पर भरोसा नहीं किया जा सकता।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें