ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाभिकियासैंण में विश्व क्षय रोग दिवस पर हुई गोष्ठी

भिकियासैंण में विश्व क्षय रोग दिवस पर हुई गोष्ठी

विश्व क्षय रोग दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में आयोजित गोष्ठी में इसके लक्षण व उपचार की जानकारियां देने के साथ रोग मुक्त हेतु शपथ ली गयी। शनिवार को सीएचसी सभागार में प्रभारी चिकित्साधिकारी डा....

भिकियासैंण में विश्व क्षय रोग दिवस पर हुई गोष्ठी
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाSat, 24 Mar 2018 10:45 PM
ऐप पर पढ़ें

विश्व क्षय रोग दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में आयोजित गोष्ठी में इसके लक्षण व उपचार की जानकारियां देने के साथ रोग मुक्त हेतु शपथ ली गयी। शनिवार को सीएचसी सभागार में प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. पीयुष रंजन ने डाट्स की जानकारी देते हुए कहा, लगातार खांसी होने पर नजदीकी अस्पताल में बलगम व खून की जांच करानी चाहिये। उन्होंने क्षय रोग के इलाज की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए कहा मरीज को नियमित व तय समय तक दवा का सेवन करना आवश्यक है।

उन्होंने नशापान, धुम्रपान, गुटका सेवन आदि को इसका मुख्य कारण बताते हुए रोगियों को इनसे दूर रहने की सलाह दी। इस मौके पर डाक्टर पीयूष रंजन, डा. नवीन कुमार, डा. आरती सेक्सना, डा. सीमा आर्या, रवी नंदन पांडे, रणजीत सिंह, नंदकिशोर आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें