मल्ला महल निर्माण का विरोध थमने का नाम नही ले रहा है। कल यानी शनिवार को सांस्कृतिक ऐतिहासिक धरोहर बचाओं संघर्ष समिति विरोध में रामधुन के साथ गांधी पार्क में धरना देगी।
समिति के संयोजन व पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने कहा कि मल्ला महल निर्माण और सौदर्यकरण कार्य में अनिमितताओं को लेकर समिति बीते 2 माह से आंदोलनरत है। मामले को लेकर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, पर्यटन मंत्री समेत अधिकारियो को ज्ञापन दिया जा चुका है। लेकिन इस पर कार्रवाई नही होने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने कहा कि मल्ला महल अल्मोड़ा नगर की ऐतिहासिक, धार्मिक एवं पुरातात्विक धरोहर है। इस धरोहर को बचाए रखने के लिए समिति पुरातात्विक विशेषज्ञों के देखरेख में काम कराने और धरोहर को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग को सौपने की मांग कर रही है। जिससे की इसका अनुरक्षण सही तरीके से हो सके। लेकिन विरोध के बाद भी प्रदेश सरकार और अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि इस मामले में मौन है। उन्होंने कहा कि सदबुद्धि प्राप्त हो, इसके लिए कल यानी शनिवार को गांधी पार्क में रामधुन का आयोजन कर धरना दिया जाएगा।