ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाकोसी बचाने को सामूहिक प्रयास जरूरी

कोसी बचाने को सामूहिक प्रयास जरूरी

राजकीय इंटर कालेज चौरा हवालबाग में वनाग्नि व कोसी संवर्द्धन विषय को लेकर आयोजित जागरुकता गोष्ठी में वक्ताओं ने कोसी नदी को बचाने के लिए सामुहिक प्रयास करने पर जोर दिया। सभी ने वनो को आग से बचाने के...

कोसी बचाने को सामूहिक प्रयास जरूरी
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाFri, 02 Feb 2018 10:47 PM
ऐप पर पढ़ें

राजकीय इंटर कालेज चौरा हवालबाग में वनाग्नि व कोसी संवर्द्धन विषय को लेकर आयोजित जागरुकता गोष्ठी में वक्ताओं ने कोसी नदी को बचाने के लिए सामुहिक प्रयास करने पर जोर दिया। सभी ने वनो को आग से बचाने के लिए स्वयं से प्रयास करने की जरूरत जताई।इस मौके पर विद्यालय के बच्चों के बीच कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें निबंध प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में विशाखा नेगी और जूनियर वर्ग में राजीव नेगी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कला प्रतियोगिता में ज्योति जोशी प्रथम स्थान पर रही।कला प्रतियोगिता के अन्य विजेताओं में नितिन भंडारी द्वितीय और अक्षय भंडारी तीसरे स्थान पर रहे। निबंध प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में विशाखा नेगी प्रथम, ममता आर्या द्वितीय और प्रिया जोशी तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग में राजीव नेगी प्रथम, वर्तिका भोजक द्वितीय और प्रशांत भोजक तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य सुरेश चन्द्र पाठक, समन्वयक नवीन चन्द्र कांडपाल और फार्मासिस्ट गजेन्द्र कुमार पाठक ने छात्र छात्राओं को वनों को आग से बचाने के साथ ही कोसी नदी के संरक्षण के लिए स्वयं किए जाने वाले प्रयासों की जानकारी दी। वक्ताओं ने खाली पड़े स्थानों पर चाल, खाल और खंतियों का निर्माण करने, चौड़ी पत्ते वाले पौधे लगाने तथा नदियों में कूड़ा करकट नहीं फैंकने और लोगों को इस संबंध में जागरुक करने की बात कही। इस मौके पर शिक्षक राजेन्द्र सिंह, डॉ. मनोज चन्द्र जोशी, नंदा भाकुनी, मिनाक्षी राणा, हरीश लाल, अशोक कुमार उप्रेती आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें