ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाअल्मोड़ा में बादल छाने से ठंड बढ़ी, बिनसर में माइनस में पहुंचा पारा

अल्मोड़ा में बादल छाने से ठंड बढ़ी, बिनसर में माइनस में पहुंचा पारा

कुछ दिन धूप रहने के मौसम एक बार फिर से बदल गया है। मौसम के इस मिजाज से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सोमवार को भी सुबह से...

अल्मोड़ा में बादल छाने से ठंड बढ़ी, बिनसर में माइनस में पहुंचा पारा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाMon, 13 Dec 2021 10:01 PM
ऐप पर पढ़ें

कुछ दिन धूप रहने के मौसम एक बार फिर से बदल गया है। मौसम के इस मिजाज से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सोमवार को भी सुबह से ही आसमान बादलों से पटा रहा। बादल छाने से सूर्य के दर्शन नहीं हो सके। जिस वजह से ठंड में भी एकाएक इजाफा हो गया।

दरसअल दिसंबर माह के पहले दिन से मौसम लगातार करवट बदल रहा है। इधर बीते रविवार से फिर मौसम में एकाएक फिर बदल गया। रविवार को जहां आसमान में हल्के बादल छाए रहे। वहीं सोमवार दिन की शुरुआत घने बादलों के साथ हुई। घाटी क्षेत्र में देर तक कोहरा छाया रहा। जबकि दिन भर आसमान घने बादलों से पटा रहा। जिस कारण लोग घरों के अंदर दुबकने को मजबूर हो गए। बादल छाने से ठंड में भी एकाएक इजाफा हो गया। लोग ठंड से बचने के लिए हीटर और आग का सहारा लेते हुए दिखे। बाजार में भी समय से पहले सन्नाटा पसर गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें