ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाविज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने बनाये मॉडल

विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने बनाये मॉडल

सीएम मैमोरियल स्कूल चीनाखान में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें जूनियर हाईस्कूल तक के छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया। प्रदर्शनी में जूनियर व सीनियर वर्ग के...

विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने बनाये मॉडल
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाSat, 12 Oct 2019 06:17 PM
ऐप पर पढ़ें

सीएम मैमोरियल स्कूल चीनाखान में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें जूनियर हाईस्कूल तक के छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया। प्रदर्शनी में जूनियर व सीनियर वर्ग के विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों पर वर्किंग एवं नॉन वर्किंग मॉडल बनाकर पर्यावरण में मोबाइल फोन के अच्छे बुरे परिणाम, ट्रैफिक रूल, हाइड्रोलेक्ट्रिक फंक्शन, सिंचाई व्यवस्था, सोलर प्रोफाइल, ज्वालामुखी, वॉटर हारवेस्टिंग, वाइल्ड लाइफ एवं वॉटर साइकिल आदि विषयों पर छात्रों ने अपने मॉडल प्रस्तुत किये। प्रदर्शनी में छात्रों ने हाइड्रोलैक्ट्रिक फंक्शन मॉडल से विद्युत प्रणाली के बारे में बताया गया। साथ ही प्रदर्शनी में एसी,कूलर, वैक्यूम क्लीनर आदि मॉडल से जरिए उनकी कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर अभिभावकों और अतिथियों ने छात्रों द्वारा बनाई गई विभिन्न प्रकार की प्रदर्शनी की सराहना की। इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधक लता डंगवाल, प्रधानाचार्या रश्मि जोशी, किरन डालाकोटी, गीता डालाकोटी, गीता मनराल, रेखा अल्मियां, तुलसी देवड़ी, रमा मेहता, रमा तिवाड़ी, सविता बोरा समेत अभिभावक व अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें