ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाबग्वालीपोखर में बाल स्वयं सेवकों ने किया पथ संचलन

बग्वालीपोखर में बाल स्वयं सेवकों ने किया पथ संचलन

रानीखेत। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से बग्वालीपोखर में बाल स्वयंसेवकों ने पथ संचलन निकाला। जिसमें 39 बाल स्वयं सेवकों ने हिस्सा लिया। पूरे क्षेत्र में पथ संचलन करने के बाद आयोजित कार्यक्रम में...

रानीखेत। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से बग्वालीपोखर में बाल स्वयंसेवकों ने पथ संचलन निकाला। जिसमें 39 बाल स्वयं सेवकों ने हिस्सा लिया। पूरे क्षेत्र में पथ संचलन करने के बाद आयोजित कार्यक्रम में...
1/ 2रानीखेत। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से बग्वालीपोखर में बाल स्वयंसेवकों ने पथ संचलन निकाला। जिसमें 39 बाल स्वयं सेवकों ने हिस्सा लिया। पूरे क्षेत्र में पथ संचलन करने के बाद आयोजित कार्यक्रम में...
रानीखेत। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से बग्वालीपोखर में बाल स्वयंसेवकों ने पथ संचलन निकाला। जिसमें 39 बाल स्वयं सेवकों ने हिस्सा लिया। पूरे क्षेत्र में पथ संचलन करने के बाद आयोजित कार्यक्रम में...
2/ 2रानीखेत। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से बग्वालीपोखर में बाल स्वयंसेवकों ने पथ संचलन निकाला। जिसमें 39 बाल स्वयं सेवकों ने हिस्सा लिया। पूरे क्षेत्र में पथ संचलन करने के बाद आयोजित कार्यक्रम में...
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाTue, 18 Feb 2020 05:45 PM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से बग्वालीपोखर में बाल स्वयंसेवकों ने पथ संचलन निकाला। जिसमें 39 बाल स्वयं सेवकों ने हिस्सा लिया। पूरे क्षेत्र में पथ संचलन करने के बाद आयोजित कार्यक्रम में स्वयं सेवकों को संघ के विभिन्न कार्यों के बारे में जानकारी दी गई।बग्वालीपोखर में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज से बाल स्वयं सेवकों का पथ संचलन शुरू हुआ। पूरे बाजार में स्वयं सेवकों ने पथ संचलन के बाद विद्यालय में समापन किया गया। पथ संचलन में एक समान गणवेश में 39 बाल स्वयं सेवक कदम से कदम मिलाकर चले। अंत में जिला प्रचारक राकेश ने सभी स्वयं सेवकों को संघ के विभिन्न कार्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संघ की शाखाओं में अच्छे संस्कारों की शिक्षा दी जाती है। अनुशासन का महत्व बताया जाता है। यह अनुशासन दैनिक जीवन में भी नजर आना चाहिए। इस मौके पर संघ के सह जिला कार्यवाह सुरेशानंद जोशी, भिकियासैंण के खंड कार्यवाहक ललित, द्वाराहाट खंड के सह खंड शारीरिक प्रमुख भूपेंद्र आदि मौजूद रहे।

अटल टिंगरिंग लैब कार्यशाला संपन्न

रानीखेत। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बग्वालीपोखर में दो दिवसीय अटल टिंगरिंग लैब कार्यशाला का समापन हुआ। कार्यशाला में विशेषज्ञों ने छात्रों को विभिन्न आधुनिक विज्ञान मॉडल बनाने की नई तकनीकों के बारे में जानकारी दी। छात्रों ने नए मॉडलो का निर्माण किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेशानंद जोशी, एसीसीआईपीआईओ के डायरेक्टर मनीष गौतम, साफ्टवेयर विशेषज्ञ ललित, एटीएल लैब प्रमुख कमलेश उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें