अल्मोड़ा में पार्किंग निर्माण को बनाए तालाब में नहाने में डूबा मासूम, मौत
निर्माणाधीन पार्किंग के पास तालाब में नहाते समय नौ साल के कार्तिक बिष्ट की डूबने से मौत हो गई। बच्चे का शव शुक्रवार सुबह मिला। परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों...
कलक्ट्रेट की निर्माणाधीन पार्किंग के पास बनाए गए तालाबनुमा गड्ढे में दो साथियों के साथ नहाने गए एक मासूम की डूबने से मौत हो गई। बच्चे का शव शुक्रवार सुबह मिला। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं, पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के मुताबिक नौ साल का कार्तिक बिष्ट पुत्र हरीश सिंह बिष्ट अपने परिवार को इकलौता चिराग था। गुरुवार को कार्तिक के पिता दूसरे गांव में मजदूरी करने गए थे। वहीं, मां दीपा भी लोगों के घरों में काम करने गई थी। शाम को जब दोनों घर लौटे तो कार्तिक नजर नहीं आया। आसपास में पूछताछ की तो पता चला कि चार बजे कार्तिक को आखिरी बार देखा गया था। इसके बाद ग्रामीणों और परिजनों ने कार्तिक की तलाश शुरू कर दी। रात भर ढूंढखोज के बाद भी कार्तिक का कहीं पता नहीं चल पाया। सुबह करीब सात बजे कार्तिक की मां और ताई निर्माणाधीन पार्किंग की ओर गईं तो उन्हें तालाब में कार्तिक का उतराता हुआ शव दिखा। शव देखते ही मां और ताई में चीख पुकार मच गई। इस बीच मौके पर ग्रामीण और पुलिस टीम पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एसएसआई सतीश चंद्र कापड़ी ने बताया कि सीसीटीवी जांच में सामने आया है कि कार्तिक दो बच्चों के साथ तालाब में नहाने उतरा था और डूब गया। फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।