Charity Corner Launched for Underprivileged in Market Area निर्धन, असहाय के लिए खुला परमार्थ का कोना, Almora Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsCharity Corner Launched for Underprivileged in Market Area

निर्धन, असहाय के लिए खुला परमार्थ का कोना

छावनी परिषद ने असहाय और निर्धन लोगों की सहायता के लिए सब्जी मंडी के पास परमार्थ का कोना केंद्र की शुरूआत की है। इस केंद्र से जरूरतमंद लोग जूते, गरम कपड़े आदि ले सकते हैं। परिषद ने लोगों से अपील की है...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाMon, 30 Dec 2024 09:26 PM
share Share
Follow Us on
निर्धन, असहाय के लिए खुला परमार्थ का कोना

छावनी परिषद ने असहाय और निर्धन लोगों की सहायता के लिए यहां बाजार स्थित छोटी सब्जी मंडी के पास परमार्थ का कोना केंद्र की शुरूआत की है। केंद्र का शुभारंभ परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी कुणाल रोहिला ने किया। असहाय और जरूरतमंद इस केंद्र से जूते, गरम कपड़े आदि आवश्यकता के अनुसार ले जा सकता है। परिषद ने लोगों से अपील की है कि जिस व्यक्ति के पास जरूरत से अधिक गरम कपड़े, जूते आदि हों तो वह केंद्र में जमा करा सकते हैं। उद्घाटन अवसर पर नामित सदस्य मोहन नेगी, अनिल वर्मा, सीएस चौधरी, जगदीश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।