एनएसएस शिविर की शुरूआत पर रंगारंग कार्यक्रमों की धूम
रानीखेत। राजकीय आदर्श बालिका इंटर रानीखेत के प्राथमिक अनुभाग में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के शिविर की रंगारंग शुरूआत हुई। अतिथियों ने एनएसएस के...

राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज रानीखेत के प्राथमिक अनुभाग में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के शिविर की रंगारंग शुरुआत हुई। अतिथियों ने एनएसएस के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए इसे समाज सेवा का बेहतरीन जरिया बताया।
एनएसएस शिविर का सोमवार को प्रधानाचार्या बिशौला देवी समेत पीटीए अध्यक्ष ललित मोहन, एसएमसी अध्यक्ष प्रेमा देवी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर शुभारंभ किया। प्रधानाचार्या ने स्वयंसेवियों से एनएसएस की मूल भावना को आत्मसात करते हुए देश के विकास में योगदान देने का आह्वान किया। कार्यक्रम अधिकारी बिंदु कोहली ने सात दिवसीय शिविर की कार्य योजना पर प्रकाश डाला। स्वयंसेवी कोमल बिष्ट, तानिया, अंजलि दास, महक, अंजलि मेहरा ने एनएसएस के लक्ष्य एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। शिविरार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मोहक प्रस्तुति देकर समां बांधा। शिविरार्थियों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, लक्ष्य गीतों सहित लोकनृत्य की दिलकश प्रस्तुति से समां बांधा। संचालन स्वयंसेवी छात्रा वैशाली मेहरा ने किया। कार्यक्रम में शिक्षिका सुमन, विमला बिष्ट, गीता शर्मा, शीला आदि मौजूद रहे।