ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ासीडीओ ने किया रेशम विभाग के पौधरोपण कार्य का निरीक्षण

सीडीओ ने किया रेशम विभाग के पौधरोपण कार्य का निरीक्षण

सीडीओ मयूर दीक्षित ने रेशम विभाग की ओर से हवालबाग ब्लॉक के मटेला अधार में रेशम विभाग की लीज भूमि में चल रहे पौधरोपण का निरीक्षण किया। रेशम विभाग ने इस क्षेत्र को 20 वर्षों के लिए लीज पर लिया है...

सीडीओ ने किया रेशम विभाग के पौधरोपण कार्य का निरीक्षण
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाMon, 23 Apr 2018 06:18 PM
ऐप पर पढ़ें

सीडीओ मयूर दीक्षित ने रेशम विभाग की ओर से हवालबाग ब्लॉक के मटेला अधार में रेशम विभाग की लीज भूमि में चल रहे पौधरोपण का निरीक्षण किया। रेशम विभाग ने इस क्षेत्र को 20 वर्षों के लिए लीज पर लिया है जिसमें 8 एकड़ भूमि में 11 हजार पौधों का रोपण किया गया है।

इस लीज अवधि को 2 वर्ष पूरे हो गए हैं। सोमवार को निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने खंड विकास अधिकारी पंकज कुमार व रेशम विभाग के अधिकारियों से क्षेत्रीय जनता को रेशम उद्योग को बढ़ावा देने के लिए लोगों को प्रेरित करने को कहा। उन्होंने खंड विकास अधिकारी से पौधरोपण के बाद इस क्षेत्र में मनरेगा के तहत दो जल संचयन टैंकों का निर्माण करने कहा। उन्होंने फार्म में चौकी भवन का निर्माण जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान अनीता मेहरा, वरिष्ठ सहायक रेशम राकेश प्रसाद कोठारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें