ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाछात्रों का उत्साह बढ़ाए स्कूल: रनबीर सिंह

छात्रों का उत्साह बढ़ाए स्कूल: रनबीर सिंह

सीबीएसई के क्षेत्रीय अधिकारी रनबीर सिंह ने नगर के आर्मी पब्लिक स्कूल में अल्मोड़ा जिले के सीबीएसई स्कूलों के प्राचार्यों की बैठक लेकर बोर्ड परीक्षा संबंधी महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने...

छात्रों का उत्साह बढ़ाए स्कूल: रनबीर सिंह
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाSat, 28 Dec 2019 05:35 PM
ऐप पर पढ़ें

सीबीएसई के क्षेत्रीय अधिकारी रनबीर सिंह ने नगर के आर्मी पब्लिक स्कूल में अल्मोड़ा जिले के सीबीएसई स्कूलों के प्राचार्यों की बैठक लेकर बोर्ड परीक्षा संबंधी महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने प्राचार्यों से परीक्षा से पूर्व बोर्ड परीक्षार्थियों को मोटीवेट करने तथा प्रतिदिन कक्षाओं में प्रेरक व्याख्यान देने पर जोर दिया। परीक्षा केंद्रों से उत्तर पुस्तकाओं को पूरी सावधानी से भेजने को कहा। इस मौके पर क्षेत्रीय अधिकारी ने विद्यालय के बोर्ड परीक्षार्थियों से सीधा संवाद कर परीक्षा के संबंध में मार्गदर्शन करने के साथ उनके सवालों का भी जवाब दिया। देहरादून से पहुंचे सीबीएसई के क्षेत्रीय अधिकारी ने जिले के सीबीएसई स्कूलों के प्रधानाचार्यों की बैठक को संबोधित करते हुए बोर्ड परीक्षा के संबंध में जारी नये दिशा-निर्देशों की जानकारी दी। उन्होंने प्राचार्यों को बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करते हुए सुझाव भी दिए। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा को लेकर 10 और 12वीं के छात्र-छात्राओं को तनाव मुक्त रखने के लिए परीक्षा से पूर्व मोटीवेट करने की खास जरूरत है। उन्होंने कक्षाओं में प्रतिदिन बोर्ड विद्यार्थियों को प्रेरक व्याख्यान देने को कहा। साथ ही परीक्षा केंद्रों से उत्तर पुस्तिकाओं के संकलन में पूरी सावधानी बरतने पर जोर दिया। कहा कि उत्तर पुस्तिकाओं में नाम, रोल नंबर आदि लिखने में किसी तरह की गलती न हो, इस पर शिक्षकों को विशेष ध्यान देना होगा। इसके बाद क्षेत्रीय अधिकारी ने बोर्ड परीक्षा देने जा रहे छात्र-छात्राओं से सीधा संवाद करते हुए माता-पिता और गुरुजनों के प्रति सम्मान और नैतिक मूल्यों के विकास पर जोर दिया। उन्होंने बोर्ड परीक्षा की तैयारियों व बेहतर प्रदर्शन के लिए भी छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया तथा विद्यार्थियों के सवालों के उत्तर दिए। उन्होंने प्रधानाचार्य कमलेश जोशी सहित शिक्षकों की मेहनत और प्रयासों की भी सराहना की। प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने उनका आभार जताया। बैठक में जिले के सभी केंद्रीय विद्यालयों के प्रचार्यों ने शिरकत की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें