ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ारानीखेत में कार खाई में गिरी,आठ घायल

रानीखेत में कार खाई में गिरी,आठ घायल

रानीखेत से अमयाड़ी जा रही आल्टो कार किलकोट के पास अनियंत्रित होकर 20 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। हादसे में आल्टो में सवार डेढ़ वर्षीय बच्ची समेत आठ लोग घायल हो गये। मौके पर पहुंची रानीखेत पुलिस ने...

रानीखेत से अमयाड़ी जा रही आल्टो कार किलकोट के पास अनियंत्रित होकर 20 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। हादसे में आल्टो में सवार डेढ़ वर्षीय बच्ची समेत आठ लोग घायल हो गये। मौके पर पहुंची रानीखेत पुलिस ने...
1/ 2रानीखेत से अमयाड़ी जा रही आल्टो कार किलकोट के पास अनियंत्रित होकर 20 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। हादसे में आल्टो में सवार डेढ़ वर्षीय बच्ची समेत आठ लोग घायल हो गये। मौके पर पहुंची रानीखेत पुलिस ने...
रानीखेत से अमयाड़ी जा रही आल्टो कार किलकोट के पास अनियंत्रित होकर 20 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। हादसे में आल्टो में सवार डेढ़ वर्षीय बच्ची समेत आठ लोग घायल हो गये। मौके पर पहुंची रानीखेत पुलिस ने...
2/ 2रानीखेत से अमयाड़ी जा रही आल्टो कार किलकोट के पास अनियंत्रित होकर 20 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। हादसे में आल्टो में सवार डेढ़ वर्षीय बच्ची समेत आठ लोग घायल हो गये। मौके पर पहुंची रानीखेत पुलिस ने...
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाMon, 03 Aug 2020 04:13 PM
ऐप पर पढ़ें

रानीखेत से अमयाड़ी जा रही आल्टो कार किलकोट के पास अनियंत्रित होकर 20 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। हादसे में आल्टो में सवार डेढ़ वर्षीय बच्ची समेत आठ लोग घायल हो गये। मौके पर पहुंची रानीखेत पुलिस ने घायलों को खाई से बाहर निकालकर राजकीय चिकित्सालय रानीखेत में भर्ती किया।

सोमवार को आल्टो कार संख्या यूके-01-टीए 3173 सोमवार को किलकोट के पास 20 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार जगदीश (40 चालक) पुत्र आनंद बल्लभ निवासी अमयाड़ी रानीखेत,दिव्या (23) पत्नी महेंद्र निवासी टनवाड़ी मजखाली, महेंद्र (31) पुत्र दीवान सिंह निवासी मजखाली, नीमा देवी (40) पत्नी गिरीश निवासी जनौली, गिरीश (42) पुत्र मोहनराम निवासी जनौली, नीलम (22) पत्नी महेंद्र निवासी रिची बिल्लेख, महेंद्र (26) पुत्र गिरधारी लाल बिल्लेख और एक डेढ़ वर्षीय बच्ची प्रियंका घायल हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची रानीखेत कोतवाली पुलिस ने घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से खाई से बाहर निकालकर कर रानीखेत अस्पताल में भर्ती कर दिया है। घायलों का रानीखेत अस्पताल में इलाज चल रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें