ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाकोसी पुनर्जनन अभियान के तहत सहायक कुजगड़ नदी के संरक्षण की मुहिम शुरू

कोसी पुनर्जनन अभियान के तहत सहायक कुजगड़ नदी के संरक्षण की मुहिम शुरू

कोसी पुनर्जनन अभियान के अंतर्गत तृतीय चरण में कोसी की सहायक कुजगड़ नदी के संरक्षण की मुहिम शुरू हो गई है। हरेले में मौके पर गुरुवार को कुजगड़ के उद्गम क्षेत्र सौनी-बिनसर महादेव में वृहद पौधारोप...

कोसी पुनर्जनन अभियान के तहत सहायक कुजगड़ नदी के संरक्षण की मुहिम शुरू
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाThu, 16 Jul 2020 05:11 PM
ऐप पर पढ़ें

कोसी पुनर्जनन अभियान के अंतर्गत तृतीय चरण में कोसी की सहायक कुजगड़ नदी के संरक्षण की मुहिम शुरू हो गई है। हरेले में मौके पर गुरुवार को कुजगड़ के उद्गम क्षेत्र सौनी-बिनसर महादेव में वृहद पौधारोप अभियान का आयोजन किया गया। विधायक करन माहरा, डीएम नितिन सिंह भदौरिया सहित जिला स्तरीय अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व स्थानीय ग्रामीणों ने अभियान से जुड़कर पौधारोप किया। विधायक ने पर्यावरण संरक्षण व लगाए गए पौधों की सुरक्षा का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सभी की सहभागिता व योगदान से नदी और पर्यावरण का संरक्षण हो सकता है। डीएम नितिन भदौरिया ने कहा कि भविष्य में पर्यावरणीय चुनौतियों व पेयजल संकट के मद्देनजर अधिक से अधिक पौधारोपण जरूरी है। पर्यावरण संरक्षण में वृक्षों की महती भूमिका पर भी उन्होंने प्रकाश डाला। डीएम ने कहा कि अपने ड्रीम प्रोजेक्ट की मुख्यमंत्री निरंतर समीक्षा कर रहे हैं। कोसी पुनर्जनन अभियान को देश-प्रदेश में मिली ख्याति के बाद हमारी जिम्मेदारी और अधिक बढ़ गई है। अभियान को सफल बनाने में सभी से सहयोग की अपील की। एनआरडीएमएस के प्रो. जेएस रावत ने पुनर्जनन की दिशा में नदी के जलागम क्षेत्र में किए जाने वाले कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि मेकेनिकल कार्यों को प्राथमिकता देनी होगी। ब्लॉक प्रमुख हीरा रावत ने भी विचार रखे। इस मौके पर नदी के जलागम क्षेत्र में सैकड़ों पौधे लगाए गए। मुख्य विकास अधिकारी मनुज गोयल, प्रभागीय वनाधिकारी माहतिम यादव, के एस रावत, एसडीएम अभय प्रताप सिंह, होप संस्था के निदेशक प्रकाश चंद्र जोशी, परियोजना निदेशक नरेश कुमार, जिला विकास अधिकारी केके पंत, जिपं सदस्य धन सिंह रावत, सुरेश सिंह फर्त्याल, देवेंद्र रावत, डीएफओ रानीखेत उमेश पांडे, बीडीओ आनंद राम आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें