ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ादो दिन की बंदी के बाद बाजार में उमड़े खरीदार

दो दिन की बंदी के बाद बाजार में उमड़े खरीदार

साप्ताहिक बंदी और ईद के अवकाश के बाद मंगलवार को अल्मोड़ा बाजार खुलते ही खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान सभी बाजारों में दोनों तरफ अति आवश्यक और गैर जरूरी सामानों की दुकानें खुली रही। इस...

दो दिन की बंदी के बाद बाजार में उमड़े खरीदार
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाTue, 26 May 2020 01:34 PM
ऐप पर पढ़ें

साप्ताहिक बंदी और ईद के अवकाश के बाद मंगलवार को अल्मोड़ा बाजार खुलते ही खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान सभी बाजारों में दोनों तरफ अति आवश्यक और गैर जरूरी सामानों की दुकानें खुली रही। इस दौरान दूरदराज क्षेत्रों व स्थानीय क्षेत्रों से आकर लोगों ने जमकर खरीदारी की।

नगर के नंदादेवी, लाला बाजार, चौक बाजार, लोहा शेर और कारखाना बाजार में भारी संख्या में लोगों ने जमकर जरूरी सामानों की खरीदारी की। जबकि कचहरी बाजार, खजांची मोहल्ला, जौहरी बाजार समेत अन्य बाजारों में सामान्य चहल पहल दिखी। इस दौरान रेस्टोरेंट को छोड़कर दूध डेयरी, राशन, सब्जी, फल, कपड़े, रेडीमेड, चाय की दुकानें, जनरल स्टोर, बेकरी, बर्तन, हार्डवेयर, मोबाइल शॉप, इलेक्ट्रानिक शॉप, मोबाइल रिचार्ज समेत अन्य दुकानें खुली रहीं। जहां पहुंचकर लोगों ने जमकर खरीदारी की। हालांकि बाजार में कुछ जगहों पर अधिक भीड़ के चलते सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ती देखी गयी। जबकि पुलिसकर्मी गश्त करते और लोगों को सोशल डिस्टेंस की अपील करते दिखाई दिये।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े