ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाएशियन बॉक्सिंग में कुमाऊं रेजीमेंट के बॉक्सर सतीश ने जीता कांस्य पदक

एशियन बॉक्सिंग में कुमाऊं रेजीमेंट के बॉक्सर सतीश ने जीता कांस्य पदक

कुमाऊं एवं नागा रेजीमेंट के बॉक्सर सूबेदार सतीश कुमार ने बैंकाक में संपन्न एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर रेजीमेंट व देश का मान बढ़ाया है। उनकी शानदार उपलब्धि से रेजीमेंट में खुशी की...

कुमाऊं एवं नागा रेजीमेंट के बॉक्सर सूबेदार सतीश कुमार ने बैंकाक में संपन्न एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर रेजीमेंट व देश का मान बढ़ाया है। उनकी शानदार उपलब्धि से रेजीमेंट में खुशी की...
1/ 2कुमाऊं एवं नागा रेजीमेंट के बॉक्सर सूबेदार सतीश कुमार ने बैंकाक में संपन्न एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर रेजीमेंट व देश का मान बढ़ाया है। उनकी शानदार उपलब्धि से रेजीमेंट में खुशी की...
कुमाऊं एवं नागा रेजीमेंट के बॉक्सर सूबेदार सतीश कुमार ने बैंकाक में संपन्न एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर रेजीमेंट व देश का मान बढ़ाया है। उनकी शानदार उपलब्धि से रेजीमेंट में खुशी की...
2/ 2कुमाऊं एवं नागा रेजीमेंट के बॉक्सर सूबेदार सतीश कुमार ने बैंकाक में संपन्न एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर रेजीमेंट व देश का मान बढ़ाया है। उनकी शानदार उपलब्धि से रेजीमेंट में खुशी की...
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाMon, 29 Apr 2019 05:22 PM
ऐप पर पढ़ें

कुमाऊं एवं नागा रेजीमेंट के बॉक्सर सूबेदार सतीश कुमार ने बैंकाक में संपन्न एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर रेजीमेंट और देश का मान बढ़ाया है। उनकी शानदार उपलब्धि से रेजीमेंट में खुशी की लहर है। चैंपियनशिप में उत्तराखंड के ही बॉक्सर वायु सेना में कार्यरत कविंद्र बिष्ट ने भी रजत पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया।थाईलैंड की राजधानी बैंकाक में गत 19 से 28 अप्रैल तक एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप आयोजित की गई। भारत की ओर से कुमाऊं एवं नागा रेजीमेंट के मुक्केबाज सूबेदार सतीश कुमार ने भी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। सतीश ने प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता। सतीश इससे पहले भी एशियन चैंपियनशिप में कांस्य व कॉमनवेल्थ गेम्स में रजत पदक जीत चुके हैं। सूबेदार सतीश ने अपनी सफलता का श्रेय वर्तमान में साई के कोच व कुमाऊं रेजीमेंट के पूर्व कोच रहे सूबेदार खीमानंद बेलवाल को दिया है। बेलवाल तथा हल्द्वानी निवासी अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर और कोच ललित प्रसाद के निर्देशन में ही टीम थाईलैंड गई थी। इसके अलावा कुमाऊं रेजीमेंट के बॉक्सरों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने में एनआईएस कोच दलीप कुमार पौड़ी व एनआईएस कोच हवलदार श्याम सिंह डांगी की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है, वे खिलाड़ियों को कड़ा प्रशिक्षण देकर निखार रहें हैं। इधर, बॉक्सर सतीश की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर कुमाऊं, नागा रेजीमेंट के अधिकारियों ने प्रसन्नता जताई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें