ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ामोटर मार्ग में पहाड़ी से गिर रहे बोल्डर, खतरों के बीच हो रहा आवागमन

मोटर मार्ग में पहाड़ी से गिर रहे बोल्डर, खतरों के बीच हो रहा आवागमन

गिरेछिना- बागेश्वर मोटर मार्ग में नाकोट के समीप सड़क के ऊपर पहाड़ी से भारी भूस्खलन हो रहा है। विशालकाय बोल्डर सड़क में गिरकर खतरा बन रहे हैं और लगभग आधा दर्जन चीड़ के विशालकाय पेड़ सड़क के ऊपर गिरने...

मोटर मार्ग में पहाड़ी से गिर रहे बोल्डर, खतरों के बीच हो रहा आवागमन
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाSun, 16 Aug 2020 02:10 PM
ऐप पर पढ़ें

गिरेछिना- बागेश्वर मोटर मार्ग में नाकोट के समीप सड़क के ऊपर पहाड़ी से भारी भूस्खलन हो रहा है। विशालकाय बोल्डर सड़क में गिरकर खतरा बन रहे हैं और लगभग आधा दर्जन चीड़ के विशालकाय पेड़ सड़क के ऊपर गिरने के कगार पर खड़े हैं। सड़क किनारे की रेलिंग भूस्खलन में गिरे बोल्डरों से ध्वस्त हो चुकी है। सड़क से वाहन चालक खतरे में आवाजाही कर रहे हैं। जबकि कई दोपहिया वाहन चालक चोटिल भी हो चुके हैं। बीते दिनों हुई भारी बरसात के कारण सोमेश्वर गिरेछीना बागेश्वर मोटर मार्ग में नाकोट गांव के समीप सड़क के ऊपर लगभग 50 मीटर क्षेत्र में भारी भूस्खलन होने से सड़क में मलवा गिरा हुआ है। बड़े-बड़े बोल्डर गिरने से इस सड़क से आवाजाही करना खतरनाक हो गया है। पहाड़ी के ऊपर लगभग आधा दर्जन चीड़ के पेड़ कभी भी गिरने की स्थिति में हैं जो आते जाते वाहनों और राहगीरों के लिए खतरा बन सकते हैं। भूस्खलन के कारण सड़क के नीचे स्थित श्मशान घाट और खड़केश्वर मंदिर को भी खतरा बना हुआ है। मनसा घाटी विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष डूंगर सिंह रावत और क्षेत्रवासियों ने लोक निर्माण विभाग से जल्द भूस्खलन की रोकथाम करने तथा खतरा बने विशाल पेड़ों को गिराने की मांग की है। जिससे किसी भी अनहोनी से बचा जा सके और पहाड़ी में हो रहे भूस्खलन को रोक जा सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें