नगर पालिका सभागार में उत्तराखंड क्रांति दल युवा प्रकोष्ठ का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें जिला युवा कमेटी का विस्तार कर विभिन्न पदों पर युवाओ को जिम्मेदारी दी गई। पदाधिकारियों से आगामी चुनाव में पार्टी को मजबूत करने की अपील की गई।
इस मौके पर युवाओं ने एक स्वर में उत्तराखंड को लुटने एवं बर्बाद करने लिए भाजपा के साथ ही कांग्रेस को दोषी ठहराया। कहा कि राज्य बनने के 20 साल बाद भी आज राज्य में बेरोजगारी का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। वक्ताओं ने कहा कि इन 20 सालों में उत्तराखंड राज्य की जनता के लिए ऐसा कोई भी विकास नही किया गया जिसकी हम तारीफ कर सके। आरोप लगाते हुए कहा कि सरकारों की जन विरोधी नीतियों के चलते जल जंगल जमीन पर आज भी राज्य की जनता का अपना अधिकार नही है। गैरसैण राजधानी का विषय आज भी हल नही हो पाया। बैठक मे युवा जिलाध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड के युवाओ को उक्रांद के साथ जुड़ना होगा, तभी राज्य की जनता का चौमुखी विकास होगा।