ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ा चिकित्सालय के उच्चीकरण, डॉयलिसिस यूनिट की मांग

चिकित्सालय के उच्चीकरण, डॉयलिसिस यूनिट की मांग

रानीखेत। सोमवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के पहली बार रानीखेत आगमन पर विभिन्न संगठनों व जनता की ओर से उन्हें समस्याओं, मांगों से संबंधित ज्ञापन दिए गए। नगर व्यापार मंडल के शिष्टमंडल ने...

 चिकित्सालय के उच्चीकरण, डॉयलिसिस यूनिट की मांग
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाTue, 12 Jun 2018 10:39 PM
ऐप पर पढ़ें

सोमवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के पहली बार रानीखेत आगमन पर विभिन्न संगठनों व जनता की ओर से उन्हें समस्याओं, मांगों से संबंधित ज्ञापन दिए गए। नगर व्यापार मंडल के शिष्टमंडल ने अध्यक्ष भगवंत सिंह नेगी के नेतृत्व में सीएम से मुलाकात की तथा नगर की विभिन्न समस्याओं की ओर उनका ध्यान आकर्षित करते हुए ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि रानीखेत छावनी व आस-पास के क्षेत्रों में करीब 14 हजार छात्र-छात्राएं व नौजवान शिक्षा ग्रहण कर रहें हैं। लेकिन नगर क्षेत्र में सिविल जनता के लिए एक अदद खेल स्टेडियम न होने के कारण जहां खिलाड़ी, युवा खेलों से वंचित होने को विवश हैं, वहीं खेल प्रतिभाएं भी आगे नहीं बढ़ पा रही। मैदान के अभाव में पर्यटन नगरी शरदोत्सव, ग्रीष्मोत्सव जैसी प्राचीन व समृद्ध सांस्कृतिक उत्सवों की परंपरा भी ठप पड़ी है। सीएम से सांस्कृतिक उत्सव के आयोजन के लिए एक माह के लिए नरसिंह मैदान उपलब्ध कराने का आग्रह किया। कहा, नगर के गोविंद सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय को 200 बैड के रूप में उच्चीकृत करने की घोषणाएं कई बार हो चुकी हैं, लेकिन अस्पताल उच्चीकृत नहीं हो पाया। क्षेत्रवासियों की सुविधा के लिए चिकित्सालय में जन औषधि केंद्र खोले जाने की नितांत आवश्यकता है, लेकिन स्वीकृति के बावजूद औषधि केंद्र अस्तित्व में नहीं आ पाया है। डॉयलिसिस यूनिट के अभाव में रोगियों हल्द्वानी जाना पड़ता है। चिकित्सालय के उच्चीकरण के साथ यहां जन औषधि केंद्र, डायलिसिस, आईसीयू यूनिट व ऑक्सीजन प्लांट आदि स्थापित किए जाने की मांग सीएम से की। इस मौके पर अध्यक्ष भगवंत नेगी, महामंत्री हर्षवर्धन पंत आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें