ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाचौखुटिया में शराब तस्करी में भाजपा नेता का करीबी फरार

चौखुटिया में शराब तस्करी में भाजपा नेता का करीबी फरार

जिलेभर में मादक पदार्थों के तस्करी को रोकने और शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। पुलिस ने 220 बोतल बिना लेवल की अवैध शराब के साथ कार को सीज किया है। पुलिस...

चौखुटिया में शराब तस्करी में भाजपा नेता का करीबी फरार
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाThu, 19 Dec 2019 04:52 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले भर में मादक पदार्थों के तस्करी रोकने और शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। पुलिस ने 220 बोतल बिना लेवल की अवैध शराब के साथ एक कार सीज की है। पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने ग्राम नौगांव अखोड़िया में गडस्यारी को जाने वाले तिराहे पर वाहन संख्या डीएल- 4 सी 5075 सेंट्रो कार को रोकने का इशारा किया। इस पर चालक कमल रौतेला पुत्र विशन सिंह रौतेला निवासी नदी गांव, बागेश्वर हाल निवासी महारानी चौखुटिया और एक अन्य व्यक्ति गाड़ी को अंधेरे में रोककर भाग गये। कार की तलाशी लेने पर टीम को 220 बोतल बिना लेवल की अवैध रंगीन शराब कीमत लगभग 70 हजार रुपये बरामद हुई। थानाध्यक्ष चौखुटिया ने कहा महारानी होटल के मैनेजर कमल रौतेला शराब की तस्करी में लिप्त है। जिसे पहले भी शराब की तस्करी में गिरफ्तार किया था। दोनों फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनयम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इधर, भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा फरार एक आरोपी बीते विधान सभा चुनाव में भाजपा में शामिल हुए नेता का करीबी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें