ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ारानीखेत में धूमधाम से मनाई गई भारत रत्न पं. पंत की जयंती

रानीखेत में धूमधाम से मनाई गई भारत रत्न पं. पंत की जयंती

भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 132वीं जयंती नगर में धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर गोविंद बल्लभ पंत जन्म दिवस आयोजन समति की ओर से नगर के जीबी पंत पार्क में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्य...

रानीखेत में धूमधाम से मनाई गई भारत रत्न पं. पंत की जयंती
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाTue, 10 Sep 2019 03:56 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 132वीं जयंती नगर में धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर गोविंद बल्लभ पंत जन्म दिवस आयोजन समति की ओर से नगर के जीबी पंत पार्क में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्य अतिथि विधायक करन माहरा सहित अतिथियों ने पं. पंत की प्रतिमा का माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। इधर, राजकीय आदर्श बालिका इंटर कालेज में भी पंडित पंत की जयंती मनाई गई। पंत पार्क में कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए मुख्य अतिथि विधायक माहरा, विशिष्ट अतिथि संयुक्त मजिस्ट्रेट नरेंद्र सिंह भंडारी सहित तमाम अतिथियों ने पंडित पंत की मूर्ति का माल्यार्पण कर उनका भावपूर्ण स्मरण किया। विधायक माहरा ने पंत के जीवन वृत्त पर प्रकाश डालते हुए स्वतंत्रता संग्राम व राष्ट्र के विकास में उनके अमूल्य योगदान को याद किया। उनके आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान किया गया। संयुक्त मजिस्ट्रेट भंडारी, समिति संरक्षक कैंट बोर्ड उपाध्यक्ष मोहन नेगी व अध्यक्ष विमल सती ने भी विचार रखे। स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीत सहित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दिलकश प्रस्तुति से समां बांधा। अध्यक्षता शिक्षाविद डॉ. विपिन शाह व संचालन दीपक पंत ने किया। इस मौके पर वयोवृद्ध नागरिक कुंदन सिंह बिष्ट, हरीश साह, कैलाश पांडे, अगस्त लाल साह, उमेश भट्ट, जीएस बिष्ट, राजेंद्र जसवाल मौजूद रहे। इधर, राजकीय आदर्श बालिका इंटर कालेज में आयोजित जन्मदिवस कार्यक्रम में प्रधानाचार्या नीलम नेगी ने पं. जीबी पंत की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला। संचालन शिक्षिका शीला ने किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें