ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाअधिक से अधिक लोगों को योग से जोड़ने पर दिया जोर

अधिक से अधिक लोगों को योग से जोड़ने पर दिया जोर

भारत स्वाभिमान न्यास एवं पतंजलि योग समिति की ओर से शनिवार को जिला पंचायत परिसर धारानौला में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें समिति की ओर से चल रहे कार्यक्रम व आने वाले समय में होने वाले कार्यक्रम पर...

अधिक से अधिक लोगों को योग से जोड़ने पर दिया जोर
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाSat, 23 Nov 2019 06:07 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत स्वाभिमान न्यास एवं पतंजलि योग समिति की ओर से शनिवार को जिला पंचायत परिसर धारानौला में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें समिति की ओर से चल रहे कार्यक्रम व आने वाले समय में होने वाले कार्यक्रम पर चर्चा की गई। पतंजलि किसान सेवा समिति के जसौद सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में 22 दिसंबर को आयोजित होने वाली बैठक पर चर्चा की गई। योग संगोष्ठी के लिए तिथि निर्धारित करने, संगठन का जिला स्तर पर विस्तार करने, योग के लिए प्रचार-प्रसार करने, अधिक से अधिक लोगों को योग सिखाने व भविष्य में होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के संबंध में उपस्थित लोगों को जानकारी दी। संचालन वीसी पांडे ने किया। यहां भारतीय स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी रूप सिंह बिष्ट, महिला पतंजलि योग समिति की जिला प्रभारी धनी शाही, पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी दीप चंद्र बिष्ट, पतंजलि किसान सेवा समिति के जिला प्रभारी सीएस बनकोटी, युवा भारत के अरुण नगरकोटी, वीसी पांडे, बची सिंह, ज्योति सतवाल, भूपेंद्र सिंह वल्दिया, माया वर्मा, लीला बोरा, अनीता लोहनी मौजूद रहे।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें