ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाभव्य कलश यात्रा के साथ भागवत महापुराण कथा शुरू

भव्य कलश यात्रा के साथ भागवत महापुराण कथा शुरू

कालिका मंदिर में श्रीमद् भगवत महापुराण संगीतमय कथा ज्ञान यज्ञ भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हो गया है। शुभारंभ मौके पर महिलाओं ने रामगंगा तट से मंदिर तक कलश यात्रा निकाली। इस दौरान कलश यात्रा में कई...

भव्य कलश यात्रा के साथ भागवत महापुराण कथा शुरू
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाThu, 21 Jun 2018 10:26 PM
ऐप पर पढ़ें

कालिका मंदिर में श्रीमद् भागवत महापुराण संगीतमय कथा ज्ञान यज्ञ गुरुवार को भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हो गया। शुभारंभ मौके पर महिलाओं ने रामगंगा तट से मंदिर तक कलश यात्रा निकाली। इस दौरान कलश यात्रा में कई लोग शामिल रहे।

नगर की महिलाएं पारंपरिक परिधानों में सजकर सिर में कलश लेकर रामगंगा नदी पहुंची। यहां से जल भर कर बाजार में मां के जयकारों के साथ कलश यात्रा निकाली गई। मंदिर पहुचंकर कलश की स्थापना की गई। इस मौके पर आचार्य नंदाबल्लभ पंत ने गणेश पूजन व व्यास पूजन किया। इससे पूर्व सुबह से ही मंदिर में पूजा अर्चना में भक्तों की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी। लोग मां के जयकारे लगा रहे थे। दोपहर बाद कथावाचक सतीश चंद्र जोशी ने कथा का वर्णन करते हुए कहा उत्तराखंड देवभूमि है इसके कण-कण में भगवान का वास है। उन्होंने एकाग्र होकर कथा सुनने के महात्म्य को भी बताया। इस मौके पर मंदिर के संत धरम गिरी महाराज, यजमान दीपक बिष्ट, प्रेम बिष्ट, गणेश नाथ, दलीप सिंह, जितेंद्र , गोपाल सिंह, लक्ष्मीदत्त, आनंद सिंह आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें