ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन

अल्मोड़ा। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ सप्ताह के तहत जनपद के महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इस बात की जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश चौहान ने दी।...

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाThu, 23 Jan 2020 03:22 PM
ऐप पर पढ़ें

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ सप्ताह के तहत जनपद के महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इस बात की जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश चौहान ने दी। उन्होंने बताया कि जिले के समस्त विकासखण्डों में विभिन्न कार्यक्रमों के अलावा प्रतियोगितायें आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि कार्यक्रमों की श्रृंखला में हवालबाग के मटेना में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस दौरान ग्राम प्रधान गुड़िया बिष्ट, पूर्व प्रधान गीता देवी की उपस्थिति में लोगों को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलायी गयी। लोगों को मातृ वंदन योजना, निर्भया फंड, नन्दा गौरा योजना के बारे में बताया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें