ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ासरस्वती बाल विद्या निकेतन खत्याड़ी में आयोजित किया बसंतोत्सव कार्यक्रम

सरस्वती बाल विद्या निकेतन खत्याड़ी में आयोजित किया बसंतोत्सव कार्यक्रम

सरस्वती बाल विद्या निकेतन खत्याड़ी में बसंतोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तति दी। कार्यक्रम देखने के लिए बड़ी...

सरस्वती बाल विद्या निकेतन खत्याड़ी में आयोजित किया बसंतोत्सव कार्यक्रम
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाThu, 28 Mar 2019 06:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सरस्वती बाल विद्या निकेतन खत्याड़ी में बसंतोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तति दी। कार्यक्रम देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी। इस दौरान वार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया।

बसंतोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने किया। इस दौरान बच्चों ने कुमाऊंनी, गढ़वाली, राजस्थानी सहित विभिन्न प्रांतों की संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को अतिथियों ने सम्मानित किया। प्रधानाचार्य किरन बिष्ट ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। प्रबंधक प्रभा कनवाल ने वार्षिक गृह परीक्षा में छात्र वर्ग में मोहित बिष्ट व छात्रा वर्ग में हर्षिता सनवाल को विद्यालय में पहला स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया। आनंद सिंह ऐरी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में देव सिंह कनवाल, प्रधान हरीश कनवाल, पूर्व प्रधान हर्ष कनवाल, गोपाल सिंह चौहान, मोहनी कनवाल, मदन सिंह कनवाल, रिटायर्ड कैप्टन पद्म सिंह, गीतांजलि, मनीषा उप्रेती, विमला नयाल, खष्टी नेगी, उमा आर्या, नीलम राना, कविता बिष्ट, खेल प्रशिक्षक गीता धपोला सहित कई लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें