ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाबागेश्वर के लिए बंस सेवा का संचालन बंद

बागेश्वर के लिए बंस सेवा का संचालन बंद

अनलॉक-1 में बीते गुरुवार से अल्मोड़ा में रोडवेज बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है। लेकिन बसों में यात्री नहीं मिलने से डिपों का नुकसान उठाना पड़ रहा है। तीसरे दिन यात्री नहीं मिलने से जहां बागेश्वर...

बागेश्वर के लिए बंस सेवा का संचालन बंद
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाSat, 27 Jun 2020 03:01 PM
ऐप पर पढ़ें

अनलॉक-1 में बीते गुरुवार से अल्मोड़ा में रोडवेज बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है। लेकिन बसों में यात्री नहीं मिलने से डिपो को नुकसान हो रहा है। तीसरे दिन यात्री नहीं मिलने से जहां बागेश्वर मार्ग में बस का संचालन बंद करना पड़ा। वहीं तीन बसों से मात्रा 11 यात्रियों ने रोडवेज स्टेशन से बस में यात्रा की।

लोगों की सुविधा के लिए सरकार के आदेश के बाद बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है। लेकिन सवारी नहीं मिलने से डिपो को अच्छी खासी चपत लग रही है। शनिवार को यात्री नहीं मिलने से अल्मोड़ा बागेश्वर बस का संचालन नहीं हुआ। वहीं तीन बसों में केवल 11 यात्री अल्मोड़ा स्टेशन से सवार होकर गंतव्य को रवाना हुए। इसमें अल्मोड़ा अटपेशिया में चार, टकनपुर में तीन और हल्द्वानी के लिए चार यात्रियों ने रोडवेज बस से यात्रा की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें