बागेश्वर व पिथौरागढ़ परिसर जल्द मूर्त रूप लेंगे
सोबन सिंह जीना विवि के अधीन बागेश्वर व पिथौरागढ़ परिसर के गठन की प्रक्रिया अंतिम चरण में चल रही है। लगातार...

सोबन सिंह जीना विवि के अधीन बागेश्वर व पिथौरागढ़ परिसर के गठन की प्रक्रिया अंतिम चरण में चल रही है। लगातार जारी प्रयास से जनवरी माह तक इसके लिए औपचारिताएं पूरी कर ली जाएंगी। इधर विवि में कार्य परिषद व विद्या परिषद की बैठक भी जल्दी होने जा रही है। विवि के कुलपति प्रो. नरेंद्र सिंह भंडारी ने सोमवार को एक भेंट में यह जानकारी दी। यहां बता दें कि कुलपति भंडारी को लेकर हाईकोर्ट नैनीताल के आदेश पर सुप्रीमकोर्ट ने रोक लगा दी है।
कुलपति ने बताया कि उन्होंने 13 अगस्त 2020 को कार्यभार संभाला था। इसके तहत 16 महीने का कार्यकाल पूरा हुआ है। इस दौरान अल्मोड़ा आवासीय विवि का विलय के साथ ही कुमाऊं विवि के अल्मोड़ा परिसर औपचारिक तौर पर विवि के अधीन आ गया है। शिक्षक व कर्मचारियों की स्थिति भी स्पष्ट हो चुकी है। इसके तहत विवि के लिए बने एक्ट के 22 जून 2020 का लागू होते समय की यथास्थिति रखी गई है। बागेश्वर व पिथौरागढ़ परिसर के लिए पहले चरण में प्रवेश विवि के अंतर्गत हो रहे हैं। दोनों परिसरों में कोर्डिनेटर व एएओ की तैनाती हो चुकी है। उच्च शिक्षा निदेशालय से शिक्षक व कर्मचारियों से आगामी 20 अगस्त तक विकल्प मांग लिए गए हैं। विवि स्तर से शासन को अल्मोड़ा समेत इन परिसरों के लिए बजट की मांग की जा चुकी है। अगली कड़ी में परिसरों के लिए विषय व फैकेल्टी पर फैसला लिया जाएगा। उम्मीद है कि जनवरी तक सभी औपचारिकताएं पूरी हो जाएंगी।
कुलपति ने बताया कि कार्य परिषद व विद्या परिषद का गठन हो चुका है। वोर्ड ऑफ स्टडीज आदि की औपचारिताएं पूरी की जा चुकी हैं। परीक्षा परिणाम समय पर जारी हों इस पर फोकस किया जा रहा है। नए पाठ्यक्रमों में व्यावसायिक उपयोग के कोर्स भी शामिल किए जा रहे हैं।
