Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsAuthorities Destroy Cannabis Cultivation in Dwarahat Under DM Alok Kumar Pandey s Directive
राजस्व क्षेत्रों में भांग की खेती नष्ट की
द्वाराहाट में, डीएम आलोक कुमार पांडे के निर्देश पर प्रशासन की टीमों ने भांग की खेती को नष्ट किया। जैतोली, जाजली, और तकुल्टी क्षेत्रों में बड़ी मात्रा में भांग की फसल खत्म की गई है। कुल दस नाली भूमि से...
Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाThu, 11 Sep 2025 04:50 PM

द्वाराहाट। डीएम आलोक कुमार पांडे के निर्देश और एसडीएम सुनील कुमार राज की देखरेख में गुरुवार प्रशासन की टीमों ने राजस्व क्षेत्रों में भांग की खेती नष्ट की। टीम ने जैतोली, जाजली, तकुल्टी में बड़ी मात्रा में भांग की खेती खत्म की। एसडीएम ने बताया कि अभियान में दस नाली भूमि से भांग की खेती हटाई गई है। अभियान में राजस्व कर्मचारियों के साथ पीआरडी जवान और प्रधान शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




