Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़अल्मोड़ाAtal Excellence School in Ranikhet forms Student Council with Tanuj Negi as Head Boy
तनुज हेड ब्वाय और पीहू बनी हेड गर्ल
रानीखेत में प्रधानाचार्य डॉ. संजीव अहलावत ने अटल उत्कृष्ट स्कूल में विद्यार्थी परिषद का गठन किया। तनुज नेगी को हेड बॉय और पीहू राठौर को हेड गर्ल बनाया गया है। बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री...
Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाThu, 8 Aug 2024 06:55 AM
रानीखेत। पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राइंका भुजान में विद्यार्थी परिषद का गठन हुआ। तनुज नेगी को हेड ब्वाय और पीहू राठौर को हेड गर्ल बनाया गया है। प्रधानाचार्य डा. संजीव अहलावत ने बताया कि इसके अलावा बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री सदन बनाए हैं। प्रत्येक सदन में हाऊस कैप्टन, वाइस कैप्टन चुने गए हैं। यहां ओमप्रकाश गंगवार, भंवर सिंह, शकील सिद्दीकी, दीपक मेहरा, रेनू उपाध्याय, ऐश्वर्या, भूपेंद्र कुमार, रमेश पांडे, पूरन रावत, अजीत सिंह, देवेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।