ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ासेना भर्ती: गरुड़ व कपकोट तहसीलों के 1550 में से 361 अभ्यर्थी दौड़ में पास

सेना भर्ती: गरुड़ व कपकोट तहसीलों के 1550 में से 361 अभ्यर्थी दौड़ में पास

कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र में सेना की खुली भर्ती रैली के तहत सोमवार को बगेश्वर के गरुड़ व कपकोट तहसीलों की भर्ती...

कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र में सेना की खुली भर्ती रैली के तहत सोमवार को बगेश्वर के गरुड़ व कपकोट तहसीलों की भर्ती...
1/ 3कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र में सेना की खुली भर्ती रैली के तहत सोमवार को बगेश्वर के गरुड़ व कपकोट तहसीलों की भर्ती...
कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र में सेना की खुली भर्ती रैली के तहत सोमवार को बगेश्वर के गरुड़ व कपकोट तहसीलों की भर्ती...
2/ 3कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र में सेना की खुली भर्ती रैली के तहत सोमवार को बगेश्वर के गरुड़ व कपकोट तहसीलों की भर्ती...
कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र में सेना की खुली भर्ती रैली के तहत सोमवार को बगेश्वर के गरुड़ व कपकोट तहसीलों की भर्ती...
3/ 3कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र में सेना की खुली भर्ती रैली के तहत सोमवार को बगेश्वर के गरुड़ व कपकोट तहसीलों की भर्ती...
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाMon, 01 Mar 2021 06:41 PM
ऐप पर पढ़ें

कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र में सेना की खुली भर्ती रैली के तहत सोमवार को बागेश्वर के गरुड़ और कपकोट तहसीलों की भर्ती हुई। दोनों तहसीलों के कुल 1450 में से 361 अभ्यर्थियों ने दौड़ में सफलता हासिल की। दौड़ में उत्तीर्ण सभी अभ्यर्थियों की प्रमाणपत्रों की जांच सहित शारीरिक नापजोख और दक्षता परीक्षा जारी है।

भर्ती के लिए गरुड़ व कपकोट तहसीलों के 1700 युवाओं ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया था। लेकिन सोमवार को भर्ती के दिन रजिस्ट्रेशन कराने वाले सभी अभ्यर्थी भर्ती रैली में नहीं पहुंचे। सुबह सोमनाथ मैदन में कोरोना जांच की औपचारिकताओं व प्री-हाइट के बाद 1550 नौजवानों को दौड़ में शामिल किया गया। दौड़ में 361 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए। इसके बाद उनके प्रमाणपत्रों की जांच के साथ शारीरिक दक्षता परीक्षा कराई जा रही है।

आज से ऊधमसिंहनगर जिले की भर्ती

रानीखेत। सेना की ओपन भर्ती रैली के अगले चरण में आज मंगलवार से ऊधमसिंहनगर जिले की भर्ती शुरू होगी। इसके पहले दिन जनपद के काशीपुर, बाजपुर, किच्छा और सितारगंज के नौजवानों की भर्ती होगी। भर्ती के लिए संबंधित तहसीलों के बड़ी संख्या में युवा रानीखेत पहुंच चुके हैं, उनके आने का क्रम निरंतर जारी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें