ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाकेआरसी रानीखेत में सेना की कोटा भर्ती रैली 26 मार्च से

केआरसी रानीखेत में सेना की कोटा भर्ती रैली 26 मार्च से

सेना में भर्ती होने का सपना संजोए सैन्य परिवारों के नौजवानों के लिए खुशखबरी है। कुमाऊं रेजीमेंट सेंटर रानीखेत में 26 मार्च से यूनिट हेडक्वार्टर कोटा...

केआरसी रानीखेत में सेना की कोटा भर्ती रैली 26 मार्च से
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाWed, 13 Jan 2021 05:51 PM
ऐप पर पढ़ें

सेना में भर्ती होने का सपना संजोए सैन्य परिवारों के नौजवानों के लिए खुशखबरी है। कुमाऊं रेजीमेंट सेंटर रानीखेत में 26 मार्च से यूनिट हेडक्वार्टर कोटा भर्ती रैली का आयोजन होगा। सैनिक जीडी के पदों के लिए आयोजित भर्ती में उत्तराखंड सहित विभिन्न राज्यों के सैन्य आश्रित नौजवान हिस्सा लेंगे। केआरसी से जारी विज्ञप्ति के अनुसार 26 मार्च को सैनिक जीडी (कुमाऊंनी, गढ़वाली और भारतीय अधिवासी गोरखा) के लिए उत्तराखंड के सैन्य आश्रित युवाओं की भर्ती होगी। 27 मार्च को भी सैनिक जीडी (अहीर, राजपूत, नागा) की भर्ती में उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, झारखंड, छत्तीसगढ़ और उत्तर-पूरी राज्यों के सैन्य परिवारों से जुड़े नौजवान हिस्सा लेंगे। सैन्य अधिकारियों के अनुसार भर्ती सिर्फ सैन्य रिलेटिव्स के लिए है। भर्ती में आसाम राईफल सहित पैरामिलिट्री फोर्स के रिलेशन में आने वाले युवक भाग नहीं ले सकेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें