ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाजिला योजना से 45 करोड़ 23 लाख की धनराशि की स्वीकृति

जिला योजना से 45 करोड़ 23 लाख की धनराशि की स्वीकृति

विकास भवन सभागार में मंगलवार को जिला योजना की बैठक आयोजित की गई। मुख्य विकास अधिकारी मनुज गोयल ने सभी विभागों को जिला योजना के तहत पिछले वित्तीय वर्ष पूर्ण होने की स्थिति वाले कार्यो को करने में...

जिला योजना से 45 करोड़ 23 लाख की धनराशि की स्वीकृति
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाTue, 04 Jun 2019 04:31 PM
ऐप पर पढ़ें

विकास भवन सभागार में मंगलवार को जिला योजना की बैठक आयोजित की गई। मुख्य विकास अधिकारी मनुज गोयल ने सभी विभागों को जिला योजना के तहत पिछले वित्तीय वर्ष के विकास कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए। इसके बाद ही अन्य कार्यों पर धनराशि खर्च करने को कहा गया। सभी विभागाध्यक्षों से कहा कि जिला योजना में रखी गई नई विकास योजनाओं को पूरा करने की समयावधि दो वर्ष से अधिक न हो। सीडीओ मनुज गोयल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जिला योजना के लिए 45 करोड़ 23 लाख की धनराशि स्वीकृत की है। कहा कि नये विकास कार्यों के लिए प्रोजेक्ट की जानकारी जनप्रतिनिधियों एवं जिला योजना अनुश्रवण समिति को अनिवार्य रूप से दें। कहा कि जिला योजना का लाभ समाज के अंतिम छोर के हर कमजोर वर्ग को मिलना चाहिए। जिला योजना से जुड़े सभी अधिकारियों को धन आवंटन के लिए अपने विभाग से प्रस्ताव जल्द प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि जिन विभागों ने जिला योजना से संबंधित स्वीकृत बजट का सदुपयोग नहीं किया है। 1 अप्रैल को अवशेष धनराशि दिखायी है। उसे समय पर व्य करें। जो राशि व्यय करना सम्भव नहीं है, उसे समर्पित करना सुनिश्चित करें। बैठक में जिला विकास अधिकारी केके पंत, अर्थ एवं संख्याधिकारी जीएस कालाकोटी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. विनीता शाह, अधिशासी अभियंता लोनिवि बीसी पंत सहित जिला योजना से जुड़े सभी अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें