ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाअपूर्वा ने राइका डीनापानी में अनुभव किए साझा

अपूर्वा ने राइका डीनापानी में अनुभव किए साझा

अल्मोड़ा। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) परीक्षा में 39 वां स्थान प्राप्त करने वाली अपूर्वा पांडे के सम्मान में राइका डीनापानी में समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय परिवार की ओर से अपूर्वा...

अपूर्वा ने राइका डीनापानी में अनुभव किए साझा
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाThu, 17 May 2018 04:53 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) परीक्षा में 39 वां स्थान प्राप्त करने वाली अपूर्वा पांडे के सम्मान में राजकीय इंटर कालेज डीनापानी में गुरुवार को समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय परिवार की ओर से अपूर्वा और उनके माता-पिता को सम्मानित किया गया।समारोह के दौरान वक्ताओं ने अपूर्वा की इस उपलब्धि को देश-प्रदेश और अल्मोड़ा के लिए गौरव बताया। वहीं, अपूर्वा ने विद्यालय के छात्रों के साथ अपने अनुभव साझा किए और सफलता के टिप्स भी दिए। अपूर्वा के चाचा चारु चंद्र पांडे इसी विद्यालय में भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता हैं। पीटीए के पूर्व अध्यक्ष देव सिंह पिलख्वाल ने समारोह की अध्यक्षता की। संचालन डॉ. गिरीश चंद्र जोशी ने किया। इस मौके पर पीटीए के अध्यक्ष पूरन सिंह बोरा, दर्शन सिंह भोज, माधो सिंह, विमला देवी, प्रधानाचार्य गुलाब सिंह, खिलाप राम, राजेंद्र सिंह, बीडी पांडे, मोहन चंद्र टम्टा, केसी कोहली, नंदन सिंह मेहरा, प्रदीप कुमार जोशी, सुनील कुमार, किशन सिंह, कुलदीप कुमार जोशी, बीएम भट्ट, बसंत सिंह मेता, पंकज टम्टा, भूपाल सिंह, गोपाल कृष्ण जोशी, पुष्पा बहुगुणा, गोपाल सिंह खोलिया आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें