ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ासांई मंदिर में वार्षिक कार्यक्रम की रूपरेखा तय

सांई मंदिर में वार्षिक कार्यक्रम की रूपरेखा तय

शिरड़ी सांई कृपाधाम समिति अल्मोड़ा का मंदिर परिसर में हुई बैठक में वसंत पंचमी के अवसर पर होने वाले वार्षिक कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई। किया गया...

सांई मंदिर में वार्षिक कार्यक्रम की रूपरेखा तय
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाMon, 27 Dec 2021 12:40 PM
ऐप पर पढ़ें

अल्मोड़ा। संवाददाता

शिरड़ी सांई कृपाधाम समिति अल्मोड़ा का मंदिर परिसर में हुई बैठक में वसंत पंचमी के अवसर पर होने वाले वार्षिक कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई। किया गया इसका भव्यतौर पर आयोजन किया जाएगा। हालांकि कोविड-19 के नियमों का इस दौरान पालन किया जाएगा। इस बार वसंत पंचमी 5 फरवरी को है। तय किया गया कि इसके पहले दिन यानि 4 फरवरी को नगर में पालकी की शोभायात्रा निकाली जाएगी। नगर की धर्मपरायण जनता से इसमें भागीदारी की अपील की गई। वसंत पंचमी को होने वाले आयोजन में भंडारा भी होगा। इससे पहले 26 जनवरी को माघी खिचड़ी का आयोजन तय किया गया। बैठक में कृष्ण मुरारी अग्रवाल, दिनेश गोयल, राघव पंत, जगदीश तिवारी, हरीश चंद्र पंत, हरिकृष्ण कपूर, भाष्कर लाल साह, गोपाल दत्त वैष्णव, संजीव अग्रवाल, नंद लाल साह, मदन बिष्ट, राजेंद्र बिष्ट, दीप तिवारी, हरीश कांडपाल, ललित कांडपाल, विजय जोशी, विजय जंगपांगी आदि मौजूद रहे।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े